Mohammed Shami Wife Alimony: क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कहा - 'क्या 4 लाख रुपये महीने काफी नहीं जो...'

क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कहा - क्या 4 लाख रुपये महीने काफी नहीं जो...
हसीन जहां और मोहम्मद शमी गुजारा भत्ता मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हसीन जहां को फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि अभी मिलने वाले 4 लाख रुपए महीने का गुजारा भत्ता उनके लिए काफी नहीं है जो वो 10 लाख रुपए महीने की मांग कर रही हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां को सुप्रीम कोर्ट से लगी है। दरअसल, हसीन जहां ने कोर्ट से गुजारा भत्ता बढ़ाकर दिए जाने की मांग की थी, जिस पर कोर्ट ने कहा, 'क्या 4 लाख की रकम पर्याप्त नहीं है?' बता दें कि कलकत्ता हाईकोर्ट ने शमी को 4 लाख रुपये गुजारा भत्ते के रुप में अपनी बेटी आयरा और पत्नी हसीन जहां को देने का आदेश दिया था। जिसमें 1.5 लाख पत्नी को और 2.5 लाख रुपये बेटी को देने थे। हाईकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ हसीन जहां ने सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला लिया था।

हसीन जहां ने कोर्ट से 4 लाख रुपये गुजारा भत्ते को कम बताते हुए 10 लाख रुपए प्रति माह देने की मांग की थी। अदालत ने पश्चिम बंगाल सरकार और भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को नोटिस भेजकर चार हफ्ते में जवाब मांगा है।

हाईकोर्ट ने जुलाई में दिया था फैसला

इससे पहले जुलाई में कलकत्ता हाईकोर्ट ने शमी को हसीन जहां और बेटी आयरा को प्रति माह 4 लाख रुपए गुजारा भत्ता के रूप में देने का आदेश दिया था। कोर्ट में इस मामले की सुनवाई 21 अप्रैल, 2025 को हुई थी और फैसला 1 जुलाई, 2025 को आया था।

बता दें कि शमी और हसीन जहां की शादी साल 2014 में हुई थी। इसके चार साल बाद यानी 2018 में हसीन जहां ने शमी और उनके परिवार पर हिंसा करने का आरोप लगाया था। साल 2015 में दोनों को एक बेटी हुई, जिसका नाम आयरा रखा गया। शमी ने अपनी पत्नी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि शमी को बेटी आयरा के होने के बाद पता चला कि हसीन जहां पहले से शादीशुदा थी और उसके पहले पति से उसे दो बच्चे भी थे।

केकेआर की चीयर लीडर थीं हसीन जहां

शमी और हसीन जहां की मुलाकात आईपीएल 2014 के दौरान हुई। तब हसीन जहां एक प्रोफेशनल डांसर और केकेआर की चेयर लीडर थीं। शमी ने हसीन जहां से शादी करने की इच्छा जाहिर की लेकिन उनका परिवार इसके खिलाफ था। लेकिन इसके बावजूद भी शमी ने उनसे शादी की।

Created On :   7 Nov 2025 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story