Mohammed Shami-Haseen Jahan controversy: 'जितना चाहे जोर लगा ले मुझे डराने और बर्बाद करने..', मोहम्मद शमी पर भड़कीं हसीन जहां, किया अभद्र भाषा का इस्तेमाल

- हसीन जहां ने शमी के खिलाफ अभद्र भाषा का किया इस्तेमाल
- मोहम्मद शमी के हालिया इंटरव्यू के बाद हसीन जहां ने दी प्रतिक्रिया
- शादी के चार साल बाद शमी से अलग रहने लगी थीं हसीन जहां
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से अलग रह रहीं उनकी पत्नी हसीन जहां ने उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इस पोस्ट में हसीन जहां ने क्रिकेटर के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है। दरअसल, कुछ दिनों पहले उन्होंने दावा किया था कि उन्हें सालों पहले डराने की कोशिश की गई थी, लेकिन उन्होंने दबाव के आगे कभी घुटने नहीं टेके। अब अपने सोशल मीडिया पोस्ट में भी हसीन जहां ने साल 2018 का जिक्र किया है, जब उन्होंने मोहम्मद शमी और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे।
हसीन जहां ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "पागल आवारा कुत्तों से डरना होता मुझे तो 2018 में ही डर जाती। जितना चाहे जोर लगा ले मुझे डराने की, बर्बाद करने की। अल्लाह के करम से और मजबूत बनती जाऊंगी।"
हसीन जहां का ये पोस्ट शमी के उस इंटरव्यू के बाद आया है जिसमें उन्होंने अपने निजी जीवन के बारे में बात की थी।
शमी ने कहा था, "वो सब छोड़िए। मुझे बीती हुई बातों का कोई पछतावा नहीं है। जो हो चुका, उसे जाने दीजिए। मैं अपने आपको या किसी और को जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहता। मैं केवल अपने करियर पर फोकस करना चाहता हूं। मुझे विवादों में नहीं पड़ना है।"
बता दें कि 2014 में शादी करने वाले मोहम्मद शमी और हसीन जहां चार साल बाद यानी 2018 में अलग रहने लगे थे। हसीन जहां ने शमी पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। इसके साथ ही उन्होंने शमी पर दूसरी महिलाओं से संबंध होने और मैच फिक्सिंग के गंभीर आरोप भी लगाए थे।
Created On :   30 Aug 2025 12:46 AM IST