Indian Cricketers T20 Career Finished: इन तीन क्रिकेटरों को नहीं मिलेगा एशिया कप में खेलने का मौका, कर सकते हैं संन्यास का ऐलान, देखें कौन हैं लिस्ट में शामिल

इन तीन क्रिकेटरों को नहीं मिलेगा एशिया कप में खेलने का मौका, कर सकते हैं संन्यास का ऐलान, देखें कौन हैं लिस्ट में शामिल
  • सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन कर रही युवा टीम इंडिया
  • इन तीन सीनियर खिलाड़ियों को मौका मिलने के चांस बेहद कम
  • ले सकते हैं टी20 से संन्यास

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो लंबे समय से या तो चोट के चलते या फिर युवा खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन के चलते टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं। अब इनका टीम में दोबारा जगह बना पाना भी मुश्किल नजर आ रहा है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में युवा टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में कुछ सीनियर खिलाड़ियों के पास रिटायरमेंट के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं रह गया है। ये खिलाड़ी हैं - केएल राहुल, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी।

केएल राहुल

बात करें केएल राहुल की तो उन्हें एशिया कप के लिए टीम इंडिया के टी20 स्क्वाड में शामिल किए जाने के बहुत कम चांस हैं। भारत का यह विकेटकीपर बल्लेबाज आखिरी बार साल 2022 में हुए टी20 विश्वकप में आखिरी बार खेलते हुए देखा गया था। हालांकि उनकी आईपीएल 2025 में परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 53.9 की औसत से 539 रन बनाए। इस दौरान राहुल का स्ट्राइक रेट 150 के करीब रहा।

मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी लंबे समय से टी20 क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं। वह इस साल हुए आईपीएल में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए शमी ने 9 मैचों में केवल 6 ही विकेट लिए थे। इसके अलावा वह कई बार इंजरी की वजह से भी टीम से बाहर रहते हैं।

वहीं बात करें भुवनेश्वर कुमार की तो उन्होंने अभी तक क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान नहीं किया है। वह आखिरी बार साल 2022 में टीम इंडिया के लिए टी20 मैच खेले थे, तब से वो टीम से बाहर ही चल रहे हैं। हालांकि भुवनेश्वर आईपीएल के 18वां सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस सीजन में भुवनेश्वर ने 14 मैचों में 17 विकेट हासिल किए। लेकिन इसके बावजूद भी उनका एशिया कप में भारत के टी20 स्क्वाड में लौटने के उम्मीद बेहद कम हैं।

Created On :   8 Aug 2025 4:20 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story