Shami Denies Retirement Rumours: 'वनडे वर्ल्ड कप जीतना मेरा सपना..', मोहम्मद शमी ने संन्यास की खबरों को किया खारिज, 2027 तक खेलने की जताई इच्छा

- मोहम्मद शमी ने अपने रिटायरमेंट की खबरों को सिरे से नकारा
- एशिया कप में नहीं बने टीम इंडिया का हिस्सा
- घरेलू क्रिकेट खेलने की जताई इच्छा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने रिटायरमेंट की खबरों को सिरे से नकार दिया है। उन्होंने साफ कहा कि जब तक उनमें खेल के प्रति जुनून और प्रेरणा बनी रहेगी, वह मैदान पर डटे रहेंगे। शमी को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई एंडरसन-तेंडुलकर ट्रॉफी और 9 सितंबर से शुरु हो रहे एशिया कप के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है।
उन्होंने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा, 'अगर किसी को मुझसे दिक्कत है, तो सामने आकर बताए। मेरे रिटायर होने से किसकी जिंदगी बेहतर हो जाएगी? मैं किसी की जिंदगी में पत्थर क्यों बनूं कि तुम्हें मुझसे रिटायरमेंट चाहिए? जिस दिन मुझे बोरियत होगी, मैं खुद मैदान छोड़ दूंगा। आप मुझे न चुनें, न खिलाएं, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं मेहनत करता रहूंगा।'
इसके साथ ही उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलने को लेकर भी अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा, 'अगर आप मुझे अंतरराष्ट्रीय मैचों में नहीं चुनते, तो मैं घरेलू क्रिकेट खेलूंगा। मैं कहीं न कहीं खेलता रहूंगा। रिटायरमेंट जैसा फैसला तब लिया जाता है, जब आपको लगे कि आप बोर हो गए हैं, जब आप सुबह 7 बजे टेस्ट मैच के लिए उठना नहीं चाहते। लेकिन मेरे लिए अभी वह वक्त नहीं आया। आप चाहें तो मैं सुबह 5 बजे भी उठकर तैयार हो जाऊंगा।'
वनडे वर्ल्डकप जीतना सपना
शमी ने कहा कि उनका सबसे बड़ा टारगेट भारत के लिए वनडे वर्ल्डकप जीतना है। यह उनका एकमात्र अधूरा सपना है, जिसे वो पूरा करना चाहते हैं। 2023 के विश्वकप में फाइनल तक पहुंचने की यादें ताजा करते हुए उन्होंने कहा, 'मेरा एक ही सपना बाकी है, वह है वनडे वर्ल्ड कप जीतना। 2023 में हम बहुत करीब थे। हमें भरोसा था, लेकिन नॉकआउट स्टेज में डर भी था। फैंस का उत्साह और समर्थन हमें प्रेरित करता था। शायद उस वक्त मेरी किस्मत में नहीं था, लेकिन मैं 2027 में वहां होना चाहता हूं।'
शमी ने अपनी फिटनेस पर बात करते हुए कहा कि हाल ही के समय में चोटों से जूझने के बाद भी उन्होंने बीते दो महीनों में अपनी फिटनेस पर बड़ा काम किया है। उन्होंने अपना वजन कम किया। गेंदबाजी में लय हासिल की और लंबे स्पेल डालने की प्रैक्टिस की। उन्होंने कहा, 'मैंने ट्रेनिंग की, अपनी स्किल्स को और बेहतर किया, बल्लेबाजी और फील्डिंग की प्रैक्टिस की, जिम में पसीना बहाया। सब कुछ किया। मेरा फोकस लय हासिल करने और लंबे स्पेल डालने पर है।'
Created On :   29 Aug 2025 1:35 AM IST