Ind vs SA WC Final: भारतीय खिलाड़ियों ने दिखाया बड़ा दिल, हार के बाद रोती साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों को लगाया गले

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार (02 नवंबर) को इतिहास रचते हुए वनडे वर्ल्डकप की ट्रॉफी अपने नाम की। टीम ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया की खिलाड़ियों ने कुछ ऐसा किया जिसके लिए उनकी जमकर तारीफ हो रही है।
यह भी पढ़े -कभी 'क्रिकेट किट' के लिए किया संघर्ष, हर कदम पर पिता के साथ ने बनाया अनजोत को वर्ल्ड कप चैंपियन
हार से निराश साउथ अफ्रीकी प्लेयर को लगाया गले
मैच जीतते ही जहां एक तरफ भारतीय खिलाड़ी और स्टाफ खुशियां मना रहा था। वहीं, पहली बार वर्ल्डकप के फाइनल में जगह बनाने वाली साउथ अफ्रीकी टीम की खिलाड़ी दुख में रो रहीं थीं। लंबे वक्त से वर्ल्डकप जीतने का सपना भारत के साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम भी देख रही थी। जब ट्रॉफी के इतने करीब आकर उनका सपना टूटा तो वह अपने आप पर कंट्रोल नहीं कर सकीं और रो पड़ीं।
मैदान पर जब वह निराश थीं और उनके आंखों से आंसू बह रहे थे तो कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ ही भारतीय महिला टीम की अन्य खिलाड़ी उनके पास गईं और उन्हें गले लगाकर सांत्वना दी। टीम इंडिया की खिलाड़ियों के इस जेस्चर ने सभी का दिल जीत लिया।
यह भी पढ़े -भारतीय टीम के महिला क्रिकेट विश्व कप जीतने पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी बोले, चक दे इंडिया
पेश की खेल भावना की मिसाल
टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा समेत कई खिलाड़ी आगे आए और साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों को गले लगाया। सभी ने हार से उदास खिलाड़ियों को ढांढस बंधाया और उनके शानदार खेल की तारीफ की। यह खेल भावना की ऐसी मिसाल थी जिससे यह साबित हो गया कि क्रिकेट केवल जीत-हार का नहीं, बल्कि भावनाओं और सम्मान खेल है। आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सूखा खत्म करने वाली भारतीय टीम ने अपनी जीत को बेहद शालीनता के साथ मनाया।
Created On :   3 Nov 2025 1:16 PM IST












