Women's WC 2025: 'बल्ले के बाद गेंद से भी दिखाया दम..फील्डिंग से मोड़ा मैच का रुख', इन 3 खिलाड़ियों ने निभाई भारत को खिताब दिलाने में निर्णायक भूमिका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 की ट्रॉफी जीतकर भारतीय विमेंस टीम ने कीर्तिमान रच दिया। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मेगा मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर 52 साल का सूखा खत्म किया। जब से महिला क्रिकेट इंटरनेशनल स्तर (1973) पर खेलना शुरू हुआ तब से लेकर अब तक भारतीय क्रिकेट टीम कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत सकी थी।
रविवार (2 नवंबर) को हुए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को मिली जीत भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास का सबसे गौरवपूर्ण क्षण बन गई। इस महाजीत में टीम इंडिया के तीन खिलाडियों ने अहम भूमिका निभाई। आइए जानते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी...
यह भी पढ़े -भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने न सिर्फ विश्व कप, बल्कि हर भारतीय का दिल भी जीता मल्लिकार्जुन खड़गे
शेफाली वर्मा
भारत की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने केवल अपनी बैटिंग से ही नहीं बल्कि बॉलिंग से भी टीम इंडिया को जीत दिलाई। उन्होंने पहले 87 रन की पारी खेलकर जहां टीम इंडिया के बड़े स्कोर के लिए नींव रखी, वहीं गेंद से भी कमाल दिखाते हुए अहम मौके पर दो विकेट चटकाए। खिताबी मुकाबले में उनका यह प्रदर्शन टीम इंडिया की जीत का रास्ता बना। शेफाली को उनके इस ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दीप्ति शर्मा
दीप्ति शर्मा ने अपने प्रदर्शन से यह फिर से साबित किया कि वह टीम इंडिया की रीढ़ हैं। उन्होंने पहले जहां बैटिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए 58 रन की बेशकीमती पारी खेली। वहीं, धारदार बॉलिंग करते हुए 9.3 ओवर में केवल 39 रन देकर 5 विकेट झटके। वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी गेम चेंजर साबित हुईं।
यह भी पढ़े -स्मृति मंधना बनी साल 2021 की बेस्ट क्रिकेटर, विजेता लिस्ट में कोई भी भारतीय पुरुष खिलाड़ी शामिल नहीं
अमनजोत कौर
अमनजोत कौर बैटिंग और बॉलिंग से तो उतना अहम योगदान नहीं दे सकीं, लेकिन उन्होंने अपनी फील्डिंग से टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई। सबसे पहले उन्होंने साउथ अफ्रीकी खतरनाक होती जा रही ओपनिंग जोड़ी को तोड़ा। उन्होंने सीधे थ्रो से ताजमिन ब्रिट्स को रनआउट कर भारत को पहला ब्रेकथ्रू दिलाया। इसके बाद उन्होंने भारत और जीत के बीच में खड़ी अफ्रीकी कप्तान लॉरा वोलवार्ट का शानदार कैच लपककर मैच को पूरी तरह से भारत के पक्ष में कर दिया। यह दो मौके ही भारत की जीत में निर्णायक साबित हुए।
Created On :   3 Nov 2025 12:29 PM IST













