IND vs SA WC Final: अगर बनना है वर्ल्ड चैंपियन, तो हरमनप्रीत ब्रिगेड को इन तीन कमियों पर करना होगा काम

अगर बनना है वर्ल्ड चैंपियन, तो हरमनप्रीत ब्रिगेड को इन तीन कमियों पर करना होगा काम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। 2 नवंबर यानी कल खेले जाने वाले महिला वनडे वर्ल्डकप में भारतीय टीम के पास इतिहास रचने का मौका है। टीम वर्ल्डकप ट्रॉफी से केवल एक कदम दूर है। भारत की मेजबानी में खेले जा रहे क्रिकेट इस मेगाइवेंट में टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका ने जगह बनाई है। इस तरह अब महिला वनडे क्रिकेट को एक नया चैंपियन मिलने जा रहा है, क्योंकि दोनों ही टीमें अभी तक विश्वकप की ट्रॉफी नहीं जीती हैं।

भारतीय टीम इस मुकाबले में सबकी फेवरेट मानी जा रही है। एक तो वह होम कंडीशन में खेल रही है ऊपर से सेमीफाइनल में 7 बार चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर उसके हौसले बुलंद हैं। वहीं पहली बार वनडे वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीकी टीम भी जबरदस्त लय में है। तो आइए जानते हैं भारतीय टीम वो कौन सी अपनी तीन कमियों को पूरा करे जिससे उसका चैंपियन बनने का सपना सच हो जाए...

फील्डिंग में सुधार

भारतीय टीम की अगर इस विश्वकप में कमजोरियों पर नजर डालें तो उसमें खराब फील्डिंग सबसे ऊपर होगी। टीम ने लीग मैचों से लेकर सेमीफाइनल तक कई अहम मौकों पर कैच ड्रॉप किए। इसके साथ ओवरथ्रो और स्टंपिंग मिस भी की। फाइनल मुकाबले को जीतने के लिए टीम इंडिया को अपनी फील्डिंग दुरुस्त करनी होगी।

लौरा वुल्वार्ट को जल्दी पवेलियन रवाना करना होगा

साउथ अफ्रीका की रन मशीन कही जाने वाली लौरा वुल्वार्ट मौजूद विश्वकप में 8 मैचों में 470 रन बना चुकी हैं। वह टूर्नामेंट की हाईएस्ट स्कोरर हैं। उन्होंने लीग मुकाबले में 70 रन बनाकर भारत से मैच छीन लिया था। यदि भारतीय टीम को खिताबी मुकाबले में जीत हासिल करनी है तो गेंदबाजों को जल्द से जल्द लौरा को आउट करना होगा।

शेफाली वर्मा दें अच्छी शुरूआत

ओपनर प्रतिका रावल के इंजर्ड हो जाने के बाद उनकी जगह टीम में शामिल की गई शेफाली वर्मा सेमीफाइनल में असफल रही थीं। अटैकिंग बैटिंग के लिए जाने जाने वाली शेफाली वर्मा को फाइनल मुकाबले में अच्छी बैटिंग करनी होगी। उन्हें स्मृति मंधाना के साथ मिलकर टीम इंडिया को एक अच्छी शुरूआत देनी होगी, जिससे टीम इंडिया बड़े स्कोर की नींव रख सके।

Created On :   1 Nov 2025 6:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story