IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आक्रमक पारी खेलने वाले अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, इस मामले में विराट कोहली से निकले आगे

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आक्रमक पारी खेलने वाले अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, इस मामले में विराट कोहली से निकले आगे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर शुक्रवार को खेले गए ऑस्ट्रेलिया और भारत के टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। अभिषेक शर्मा और हर्षित राणा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज कंगारू गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका। खासकर अभिषेक शर्मा ने अपनी इमेज के मुताबिक मैच में आक्रमक बल्लेबाजी की। उन्होंने महज 35 गेंदों पर 68 रन की तेजतर्रार पारी खेली। इसी के साथ अभिषेक ने विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया।

बात करें मैच की तो मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। उनका यह फैसला सही भी साबित हुआ। टीम इंडिया ने पॉवरप्ले में ही अपने चार विकेट गंवा दिए। सूर्यकुमार यादव (1), शुभमन गिल (5), तिलक वर्मा (0) और संजू सैमसन (2) सस्ते में आउट हो गए। 49 रन पर 5 विकेट गंवाकर टीम इंडिया मुश्किल में फंसी नजर आ रही थी। इसके बाद अभिषेक शर्मा ने हर्षित राणा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम इंडिया का स्कोर 100 के पार कराया। इस पार्टनरशिप के टूटते ही टीम इंडिया 125 रन पर सिमट गई।

कोहली से आगे निकले अभिषेक

अभिषेक ने अपनी 68 रन की पारी में भारतीय दिग्गज विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया। दरअसल, कोहली पहले टी20 इंटरनेशनल की पहली 25 पारियों में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उनके नाम 906 रन दर्ज थे। अब ये रिकॉर्ड अभिषेक शर्मा ने अपने नाम कर लिया है, उन्होंने 25 पारियों में 936 रन बना लिए हैं।

वहीं बात करें पूरे विश्व की तो वह 25 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे नंबर पर हैं। इस सूची में पहले नंबर पर इंग्लैंड के डेविड मलान हैं, उन्होंने 25 पारियों में 1010 रन बनाए थे। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के बाबर आजम हैं जिन्होंने 952 रन बनाए थे। तीसरे नंबर पर डेविड कॉन्वे हैं जिनके नाम 941 रन दर्ज हैं।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में अभिषेक शर्मा ने अपने करियर का छठा टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक जड़ा। अभिषेक अभी आईसीसी टी20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं। इस पारी से उनकी पोजिशन और मजबूत होगी।

Created On :   31 Oct 2025 10:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story