Asia Cup Trophy Controversy: बढ़ा एशिया कप ट्रॉफी विवाद, बीसीसीआई ने दी मोहसिन नकवी को चेतावनी, कहा - लौटा दो ट्रॉफी वरना...

बढ़ा एशिया कप ट्रॉफी विवाद, बीसीसीआई ने दी मोहसिन नकवी को चेतावनी, कहा - लौटा दो ट्रॉफी वरना...

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बीसीसीआई ने उम्मीद जताई है कि एसीसी (एशियन क्रिकेट परिषद) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी जल्दी ही भारतीय टीम को एशिया कप की ट्रॉफी वापस दे देंगे। बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि यह बेहद निराशाजनक है कि ट्रॉफी उसके असली हकदार को नहीं मिली है। उन्होंने पुष्टि की कि 4 नवंबर से पहले यदि ट्रॉफी भारत को नहीं दी गई तो बीसीसीआई आईसीसी की होने वाली आगामी बैठक में इस मुद्दे को उठाएगा।

क्या बोले सैकिया?

मीडिया से बात करते हुए सैकिया ने कहा, "हां, हम निराश हैं कि एक महीना बीत जाने के बाद भी ट्रॉफी हमें नहीं सौंपी गई है।" उन्होंने यह भी बताया कि बीसीसीआई ने पूरी प्रोसेस के तहत एशियाई क्रिकेट काउंसिल से मांग की थी कि ट्रॉफी भारत को दी जाए, लेकिन मोहसिन नकवी ने ऐसा करने से इनकार कर दिया।

वहीं बीसीसीआई की इस मांग पर नकवी ने कहा था कि भारत को यदि ट्रॉफी लेनी है तो वो एसीसी के ऑफिस में आए और ट्रॉफी लेकर जाए। उन्होंने तो यहां तक कह दिया था कि वो एक प्रेजेंटेशनस सेरेमनी करवाने को भी तैयार हैं, जिसमें वो खुद अपने हाथों से टीम इंडिया को ट्रॉफी सौपेगें।

सैकिया ने इस मामले पर आगे कहा, "हम इस मामले को आगे बढ़ा रहे हैं। लगभग 10 दिन पहले हमने एसीसी चेयरमैन को पत्र लिखा था, लेकिन वो मानने को तैयार नहीं हैं। ट्रॉफी अब भी उनके पास है, लेकिन हमें उम्मीद है कि एक या दो दिनों में ट्रॉफी हमारे पास आ जाएगी।"

बता दें कि पिछले महीने खेले गए एशिया कप के खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर चैंपियन बनी थी। हालांकि विनर बनने के बाद भी अभी तक उसे ट्रॉफी नहीं मिल पाई है।

Created On :   31 Oct 2025 10:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story