Women's World Cup 2025: सेमीफाइनल में भारत के सामने आज ऑस्ट्रेलिया की चुनौती, यहां जानें मौसम से लेकर पिच रिपोर्ट तक सबकुछ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच आज यानी 30 अक्टूबर को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इंग्लैंड को हरा कर साउथ अफ्रीका फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है। ऑस्ट्रेलिया अब तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी। दूसरी ओर, भारत को 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने 13 अंक के साथ ग्रुप स्टेज में शीर्ष पर खत्म किया जबकि मेजबान भारत चौथे स्थान पर रहा। दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है।
जबरदस्त फॉर्म में स्मृति मंधाना
भारत की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना इस पूरे वर्ल्ड कप में गजब फॉर्म में रही हैं। उन्होंने 7 मैचों में 60.83 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 365 रन बनाए हैं। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी हैं। मंधाना के बल्ले से इस वर्ल्ड कप में 1 शतक और 2 अर्धशतक देखने को मिले हैं। भारत के लिए गजब फॉर्म में चल रही सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल महिला वर्ल्ड कप 2025 से चोटिल होने की वजह से बाहर हो चुकी हैं। बांग्लादेश के खिलाफ उनके पैर में चोट लगी थी। यह भारत के लिए बड़ा झटका है। प्रतिका रावल की जगह अब शैफाली वर्मा को टीम में शामिल किया गया है।
यह भी पढ़े -भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बढ़त हासिल करने उतरेंगी टीमें, क्या मौसम करेगा मजा किरकिरा?
मैच में कैसा रहेगा मौसम?
मुंबई में आज सुबह तो बारिश की उम्मीद थी। लेकिन, जिस वक्त भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच शुरू होगा। उस वक्त बारिश की संभावना सिर्फ 20 परसेंट रह जाएगी। शाम को यह घटकर और कम हो जाएगी।
पिच रिपोर्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने वाला है। इस मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी मानी जाती है। बल्लेबाजों को यहां मदद मिलती है। स्पिनर्स को भी यह पिच सहायता देती है। हमको आज एक हाई स्कोरिंग मैच भी देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़े -महिला वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीकी गेंदबाज ने रचा इतिहास, झूलन गोस्वामी को पछाड़कर नंबर-1 बनीं
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया- एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), फोएबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, किम गार्थ, अलाना किंग, मेगन स्कुट
भारत की संभावित प्लेइंग 11
भारत- स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, हरलीन देयोल/अमनजोत कौर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका ठाकुर।
Created On :   30 Oct 2025 12:37 PM IST












