Women’s ODI Ranking: फॉर्म में चल रहीं स्मृति मंधाना को मिला फायदा, हासिल की वनडे करियर की बेस्ट रेटिंग, जानें टॉप-10 में कौन है शामिल?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की मेजबानी में खेले जा रहे महिला वनडे वर्ल्डकप में टीम इंडिया की स्टार बैटर स्मृति मंधाना शानदार फॉर्म में चल रही हैं। उनके इस प्रदर्शन का असर उनकी वनडे रैंकिंग पर भी पड़ा है। उन्होंने मंगलवार को जारी आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग्स में अपने करियर की बेस्ट रेटिंग हासिल की है। उनके 828 पॉइंट्स हो गए हैं। मंधाना ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहद अहम मुकाबले में 109 रन की पारी खेली थी। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 34 रन बनाए थे। वह रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हैं और टॉप-10 में शामिल एकमात्र भारतीय बैटर हैं।
बात करें टॉप-10 में शामिल अन्य बैटर्स की तो दूसरे नंबर ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर हैं। उनके 731 पॉइंट्स हैं। वहीं तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की लौरा वूलवॉर्ट, चौथे नंबर पर इंग्लैंड की नैट सीवर-ब्रंट, पांचवे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी, छठे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली, सांतवे नंबर पर न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन, आठवें नंबर पर वेस्टइंडीज की हैली मैथ्यूज, नवे नंबर पर इंग्लैंड की एमी जोन्स और दसवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी हैं।
यह भी पढ़े -महिला विश्व कप प्रतिका रावल और मंधाना का शतक, न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने बनाए 340 रन
वहीं, बात भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ियों की तो जेमिमा रॉड्रिग्ज को भी न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाई गई फिफ्टी का फायदा मिला है। उन्होंने अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल की है। उनके 731 पॉइंट्स हैं। वे 8 स्थान ऊपर पहुंचकर 19वें पायदान पर आ गईं हैं। इसके साथ ही दीप्ति शर्मा को बॉलिंग और ऑलराउंडर दोनों रैंकिंग में नुकसान झेलना पड़ा है। वह बॉलिंग में 2 और ऑलराउंडर रैंकिंग में एक स्थान नीचे खिसक गई हैं। बॉलर रैंकिंग में वे 655 पाइंट्स के साथ पांचवे नंबर पर पहुंच गई हैं। पहले नंबर पर इंग्लैंड की सोफी एक्लस्टन हैं, उनके 747 रेटिंग पाइंट हैं।
Created On :   28 Oct 2025 6:11 PM IST












