Rohit Sharma News: 'हिटमैन' इस दिन कहेंगे क्रिकेट को अलविदा, रोहित शर्मा के संन्यास पर बचपन के कोच का बड़ा खुलासा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में रोहित शर्मा से बल्ले से शानदार खेल दिखाया। उन्होंने सिडनी में खेले गए अंतिम मुकाबले में नाबाद 121 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 3 छक्के लगाए। यह उनके इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 50वां शतक रहा। मैच में रोहित ने विराट कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 168 रन की साझेदारी की और टीम इंडिया को 9 विकेट से जीत दिलाई।
सिडनी में खेला गया वनडे मैच रोहित और कोहली का ऑस्ट्रेलियाई धरती पर खेला गया आखिरी मुकाबला माना जा रहा है। दोनों ने इस मुकाबले को खास बनाने में कोई कौताही नहीं बरती। खासकर रोहित ने तो इस दौरान ऐसी पारी खेली, जैसे कि वो लगातार क्रिकेट खेल रहे हों। पारी के दौरान वो पहले जैसे रनों के भूखे नजर आए।
ऑस्ट्रेलियाई पेस बैटरी ने रोहित को रोकने के लिए हर पैतरे आजमाए लेकिन रोहित की टाइमिंग और शॉट सेलेक्शन के आगे सब फीके नजर आए। हिटमैन ने इस सीरीज में 101 के विशाल औसत से 202 रन बनाए और मैन ऑफ द सीरीज बने।
यह भी पढ़े -विराट कोहली और रोहित शर्मा की शानदार साझेदारी पर खुश हुए सुनील शेट्टी, ट्रोलर्स की लगाई क्लास
संन्यास को लेकर कोच का बड़ा खुलासा
वनडे सीरीज की समाप्ति के बाद रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड ने उनके संन्यास लेने को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि रोहित पहले ही यह तय कर चुके हैं कि वो 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्डकप के बाद रिटायर होंगे।
मीडिया से बात करते हुए लाड ने कहा, 'आज जिस तरह रोहित ने बल्लेबाजी की और भारत को जीत दिलाई, देखकर बहुत अच्छा लगा। उसने तय किया है कि वो 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलेगा और उसके बाद रिटायरमेंट लेगा।
बता दें कि रोहित शर्मा इससे पहले कई बार यह बात कह चुके हैं कि वो भारत के लिए वनडे वर्ल्डकप जीतना चाहते हैं। 2011 की वर्ल्डकप टीम में वो चुने नहीं गए थे। वहीं 2023 में उनके कप्तानी में टीम इंडिया फाइनल मुकाबला हार गई थी।
कोहली का किया सपोर्ट
लाड ने इस दौरान विराट कोहली का भी समर्थन किया। उन्होंने कहा, 'वो ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी परिस्थिति में सफल हो सकते हैं। जिस तरह उन्होंने खेला, बहुत अच्छा लगा। लाड ने सचिन तेंदुलकर की उस भविष्यवाणी को याद किया जिसमें उन्होंने कहा था कि रोहित शर्मा और कोहली ही ऐसे खिलाड़ी होंगे, जो उनके रिकॉर्ड्स को तोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि मास्टर ब्लास्टर की ये भविष्यवाणी अब सही भी साबित हो रही है।
Created On :   26 Oct 2025 1:18 PM IST












