IND vs AUS ODI Series: टीम इंडिया ने जीता सिडनी वनडे, कंगारूओं को दी 9 विकेट से शिकस्त, जमकर चला रोहित-कोहली का बल्ला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम ने सिडनी में खेले गए वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया। हालांकि मेजबान टीम ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की। टीम इंडिया की जीत में भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अहम भूमिका निभाई। रोहित ने जहां 121 रन की शतकीय पारी खेली, वहीं विराट कोहली ने भी 74 रन की बेशकीमती पारी खेली। इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेले गए अपने अंतिम मुकाबले को दोनों ही महान बल्लेबाजों ने यादगार बना दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने दिया 237 रन का टारगेट
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने लगातार तीसरी बार टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मेजबान टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और 46.4 ओवर में 236 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया की तरफ से हर्षित राणा ने 4 विकेट लिए।
रो-को ने निकाला ऑस्ट्रेलियाई पेस बैटरी का दम
237 रन के टारगेट को भारत ने 1 विकेट खोकर महज 38.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। रोहित शर्मा 121 और विराट 74 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम का एकमात्र विकेट कप्तान शुभमन गिल के रूप में गिरा। वह 24 रन के स्कोर पर जोश हेजलवुड का शिकार बने।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत - शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया - मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल ओवेन, कूपर कॉनोली, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।
Created On :   25 Oct 2025 4:09 PM IST













