India vs Australia 2nd ODI: कप्तान के तौर पर पहली सीरीज हारे शुभमन गिल, ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीता दूसरा वनडे, सीरीज में बनाई अजय बढ़त

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरे वनडे मैच में दो विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। मैथ्यू शॉर्ट और कूपर कोनोली की दमदार पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में भारत को 2 विकेट से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारत ने पहले खेलने के बाद 50 ओवर में 9 विकेट पर 264 रन बनाए थे। जवाब में कंगारुओं ने 22 गेंद शेष रहते 8 विकेट खोकर मैच जीत अपने नाम कर ली। 17 साल बाद एडिलेड में भारतीय टीम वनडे मैच हारी है।
यह भी पढ़े -'मर्डर' से रातोंरात स्टार बनीं मल्लिका शेरावत, नहीं पीतीं शराब-सिगरेट, नहीं करतीं लेट नाइट पार्टियां
शुभमन गिल की कप्तानी की शुरुआत रही खराब
शुभमन गिल के लिए वनडे में कप्तानी की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। कप्तान के तौर पर अपनी पहली ही सीरीज गिल ने गंवा दी भारतीय गेंदबाज 264 रन डिफेंड करने में नाकाम रहे। रोहित शर्मा (73 रन) और श्रेयस अय्यर (61 रन) के अर्धशतकों पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने पानी फेर दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 54 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे, लेकिन मैथ्यू शॉर्ट ने पारी को संभाला और अर्धशतक लगाने में सफल रहे। इस दौरान मैट रेनशॉ ने उनका साथ बखूबी निभाया। भारत रेनशॉ और एलेक्स कैरी के विकेट निकाले जिससे ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बढ़ा। फिर हर्षित राणा ने शॉर्ट को भी पवेलियन भेज दिया। हालांकि, कोनोली टिके रहे और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई।
शॉर्ट ने बनाए सबसे ज्यादा रन
ऑस्ट्रेलिया की ओर से शॉर्ट ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए, जबकि कोनोली 61 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल ओवन ने 36, मैट रेनशॉ ने 30, ट्रेविस हेड ने 28, मिचेल मार्श ने 11, कैरी ने 9, मिचेल स्टार्क ने 4 और जेवियर बार्टलेट ने 3 रनों का योगदान दिया। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर को दो-दो विकेट मिले, जबकि मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट मिले।
Created On :   23 Oct 2025 5:35 PM IST