Virat Kohli Cryptic Post: ODI से रिटायरमेंट की खबरों के बीच विराट कोहली ने किया क्रिप्टिक पोस्ट, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ऑस्ट्रेलिया और भारत की बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। शुरुआत वनडे सीरीज से होगी, जिसका पहला मैच 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा। विराट कोहली अभी पर्थ में हैं जहां भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे खेला जाएगा। ऐसी रूमर्स हैं कि ये कोहली इस सीरीज के बाद वनडे से भी रिटायरमेंट ले लेंगे। इस बीच कोहली ने खुद सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। और फैंस इसे वर्ल्ड कप 2027 से जोड़कर देख रहे हैं।
यह भी पढ़े -अभिषेक शर्मा और स्मृति मंधाना को आईसीसी ने सितंबर महीने के श्रेष्ठ खिलाड़ी के सम्मान से नवाजा
विराट का वायरल पोस्ट
पर्थ पहुंचकर विराट कोहली ने 'एक्स' पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें लिखा है, ‘The only time you truly fail, is when you decide to give up।’ इसका हिंदी में मतलब बताएं तो ये हैं, 'आप वास्तव में तभी असफल होते हैं, जब आप हार मानने का निर्णय ले लेते हैं।
यह भी पढ़े -'आप वास्तव में तभी असफल होते हैं', पर्थ में उतरने से पहले कोहली का सोशल मीडिया पोस्ट वायरल
The only time you truly fail, is when you decide to give up.
— Virat Kohli (@imVkohli) October 16, 2025
विराट कोहली के इस पोस्ट से वर्ल्डकप कलेक्शन
इससे पहले विराट कोहली ने एक विज्ञापन का वीडियो शेयर किया था, जिसे रिपोस्ट करते हुए विराट ने ये बातें लिखी। फैंस मान रहे हैं कि विराट ने 2027 वर्ल्ड कप के लिए ताल ठोक दी है। माना जा रहा है कि इस पोस्ट से कोहली अपने इरादे जाहिर करना चाह रहे हैं कि अभी उनके अंदर काफी क्रिकेट बची हुई है। वह भारत के लिए और मैच खेलना चाहते हैं। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल विराट कोहली का आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच था, इसके बाद वह पहली बार 19 अक्टूबर को खेलते हुए नजर आएंगे। विराट ने पिछले साल टी20 से रिटायरमेंट लेने के बाद इस साल टेस्ट को भी अलविदा कह दिया था।
गौतम गंभीर ने दिया था ये जवाब
ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले गौतम गंभीर ने दिल्ली में विराट और रोहित के भविष्य से जुड़े सवाल पर कहा था कि "हमें वर्तमान में रहना होगा, उम्मीद करते हैं कि दोनों का ऑस्ट्रेलिया दौरा सफल रहेगा। इसमें कोई शक नहीं है कि दोनों शानदार खिलाड़ी हैं, देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।"
Created On :   16 Oct 2025 6:03 PM IST