सेलेब्स ऑन सोशल मीडिया: जानें कौन है क्रिकेट हार्दिक पांड्या के साथ नजर आईं मिस्ट्री गर्ल? पीएम मोदी से जुड़ी इस फिल्म में कर चुकी हैं काम

जानें कौन है क्रिकेट हार्दिक पांड्या के साथ नजर आईं मिस्ट्री गर्ल? पीएम मोदी से जुड़ी इस फिल्म में कर चुकी हैं काम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या जितना अपने काम को लेकर चर्चा में रहते हैं उतना ही उनकी पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों का हिस्सा होती है। इसी बीच हार्दिक पांड्या को एक मॉडल और एक्ट्रेस के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। अफवाहें हैं कि वह हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड हैं। तो चलिए जान लेते हैं हार्दिक का साथ नजर आईं ये मिस्ट्री गर्ल कौन हैं।

वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हार्दिक पांड्या, मॉडल और एक्ट्रेस माहिका शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं। अपनी गाड़ी से उतर कर हार्दिक पांड्या माहिका शर्मा का इंतजार करते हैं। माहिका गाड़ी से उतर कर हार्दिक के साथ हो लेती हैं। इसके बाद दोनों साथ में एयरपोर्ट के अंदर चले जाते हैं। इससे पहले हार्दिक का नाम जैस्मिन वालिया से जोड़ा जा रहा था। अब जब हार्दिक माहिका के साथ नजर आए हैं तो उनके रिश्ते में होने की चर्चाएं हैं।

फिल्म में नजर आईं माहिका

माहिका ने फ्रीलांसर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की। वह रैपर रागा के एक म्यूजिक वीडियो में नजर आईं। इसके बाद उन्होंने फिल्मों में कई छोटे छोटे रोल निभाए हैं। वह क्यूमेंट्री ‘इनटू द डस्क’ और ओमंग कुमार की फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ (2019) में नजर आईं। इसके अलावा माहिका कई ब्रांड्स के एड में भी नजर आ चुकी हैं। माहिका ने कई मशहूर फैशन डिजाइनर के लिए वॉक किया है। इनमें तरुण तहिलियानी, मनीष मल्होत्रा, अनीता डोंगरे, रितु कुमार और अमित अग्रवाल शामिल हैं। 24 साल की माहिका शर्मा को 2024 के इंडियन फैशन अवार्ड्स में मॉडल ऑफ द ईयर (न्यू एज) का अवॉर्ड भी मिला।

Created On :   10 Oct 2025 12:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story