Karva Chauth 2025: चांद छुपा बादल से लेकर मेरे सोणिया तक करवा चौथ पर अपनी सुंदर तस्वीरें के साथ बॉलीवुड के इन गानों को बैकग्राउंड में करें यूज

चांद छुपा बादल से लेकर मेरे सोणिया तक करवा चौथ पर अपनी सुंदर तस्वीरें के साथ बॉलीवुड के इन गानों को बैकग्राउंड में करें यूज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। करवा चौथ का त्योहार हर शादीशुदा जोड़े के जीवन में बेहद खास होता है। इस दिन पत्नियां पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं और बिना खाना और पानी पिए, अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। शाम को चांद निकलने के बाद जब पत्नी आपका चेहरा देखकर व्रत खोलती है, तो उस पल की मिठास शब्दों में बयां नहीं की जा सकती है। अगर आप इस दिन पर अपने पति के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करने वाली हैं तो हम आपके लिए बॉलीवुड के कुछ प्यार भरे गाने लाए हैं। जिनके साथ आपकी पोस्ट और भी ज्यादा रोमांटिक बन जाएगी।

दिल दियां गल्लां

फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ से सलमान खान और कैटरीना कैफ का ये रोमांटिक गाना करवा चौथ के लिए आप यूज कर सकती हैं।

चांद छुपा बादल में

फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के इस गाने में करवाचौथ के त्योहार को दिखाया गया है। ऐसे में इस दिन के लिए इससे परफेक्ट सॉन्ग और कोई नहीं हो सकता।

तेरा बिना

ये फिल्म ‘गुरू’ का गाना है जिसमें ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेहतरीन केमिस्ट्री देखने को मिली थी। रोमांटिक पोस्ट के लिए आप ये गाना भी यूज कर सकती हैं।

मेरे सोणिया

शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ का हर गाना ही ब्लॉकबस्टर रहा है। लेकिन ये गाना कपल्स के लिए बहुत ही स्पेशल है। अगर आप न्यू वेड कपल हैं. तो इसके साथ अपनी पोस्ट को शेयर कर सकती हैं।

देखा हजारों दफा आपको

ये अक्षय कुमार की फिल्म ‘रुस्तम’ का गाना है। जिसमें वो अफनी हीरोइन इलियाना डीक्रूज के साथ रोमांटिक होते हुए नजर आए थे। करवा चौत पर सोशल मीडिया पोस्ट के लिए ये भी अच्छा ऑप्शन है।

Created On :   8 Oct 2025 5:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story