फिल्म कलेक्शन: फिल्म कांतारा चैप्टर 1' के आगे छूटे फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के पसीने, जानें दोनों फिल्मों का कलेक्शन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ऋषभ शेट्टी की कन्नड़ फिल्म 'कंतारा: अ लीजेंड चैप्टर 1' इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म को शानदार रिव्यूज मिले है और सोशल मीडिया पर भी फिल्म का बोलवाला नजर आ रहा है। ऋषभ शेट्टी के काम के भी लोग दिवाने हो गए है। फिल्म रिलीज के पहले दिन से शानदार कलेक्शन कर रही है। दूसरी ओर, वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' भी ठीक ठाक कमाई कर रही है। चलिए यहां जानते हैं इन सभी ने कितना कलेक्शन किया है?
कंतारा चैप्टर 1 कलेक्शन
ऋषभ शेट्टी की एक्शन एपिक फिल्म 'कंतारा चैप्टर 1' रिलीज के पहले दिन से ही कमाल कर रही है और रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है। बता दें कि इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी ने लीड रोल ही नहीं प्ले किया है बल्कि उन्होंने इस फिल्म का निर्देशन भी किया है। कांतारा चैप्टर 1 में रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया और जयराम ने भी अहम रोल प्ले किया है। इस फिल्म ने बुधवार को लगभग 25 करोड़ रुपये की कमाई की थी और एक हफ्ते में ही ये 300 करोड़ के पार हो गई थी। खबरों के मुताबिक कंतारा चैप्टर 1 रिलीज के 8वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को 20.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ कंतारा चैप्टर 1 की 8 दिनों की कुल कमाई अब 334.94 करोड़ रुपये हो गई है।
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का कलेक्शन
वरुण धवन, जाह्नवी कपूर स्टारर सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई। रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें थीं लेकिन इसे कांतरा चैप्टर 1 के साथ रिलीज होना भारी पड़ गया। कांतारा चैप्टर 1 पहले दिन से ही सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी पर बढ़त बनाए हुए है वहीं बता दें कि सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी ने बुधवार को 2.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। खबरों के मुताबिक वरुण धवन स्टारर फिल्म ने रिलीज के 8वें दिन 2 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की 8 दिनों का कुल कलेक्शन अब 40.75 करोड़ रुपये हो गया है।
Created On :   10 Oct 2025 10:49 AM IST