सेलेब्स ऑन सोशल मीडिया: बहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में एक्टर कार्तिक आर्यन ने किया जबरदस्त डांस, वायरल हो रही फोटो और वीडियो

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसी बीच उनकी छोटी बहन कृतिका तिवारी की शादी हो रही है। शादी से पहले सभी प्री वेडिंग फंक्शन शुरु हो गए हैं जिसमें कार्तिक आर्यन धमाल मचाते नजर आ रहे हैं। बहन की हल्दी सेरेमनी में कई मेहमानों के साथ कार्तिक आर्यन भी शामिल हुए। यहां उन्होंने जबरदस्त डांस किया और काफी खुश नजर आए। सोशल मीडिया पर उन्होंने इसकी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं।
कार्तिक ने शेयर किया पोस्ट
इंस्टाग्राम पर कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। एक तस्वीर में कार्तिक आर्यन अपनी बहन के ऊपर फूल डाल रहे हैं। एक वीडियो में वह अपने दोस्तों के साथ डांस कर रहे हैं। इसे देख कर उनकी बहन जोर से हंसती हैं। तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए कार्तिक आर्यन ने कैप्शन में पीला दिल वाला इमोजी बनाया है।
यह भी पढ़े -'कौन बनेगा करोड़पति' में शेफाली वर्मा और सुदेश लहरी ने संघर्ष पर की बातचीत
4 दिसंबर को होगी शादी
बताया जाता है कि कृतिका की हल्दी सेरेमनी और प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन मुंबई में हुआ। 4 दिसंबर को कृतिका की शादी है इसलिए कृतिका का परिवार ग्वालियर पहुंच गया है। कार्तिक आर्यन भी यहां नजर आएंगे।
Created On :   4 Dec 2025 10:41 AM IST












