Dhurandhar Advance Booking: रिलीज के पहले दिन पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेगी रणवीर सिंह की 'धुरंधर'? जानें-बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन और एडवांस बुकिंग

रिलीज के पहले दिन पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेगी रणवीर सिंह की धुरंधर? जानें-बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन और एडवांस बुकिंग
'धुरंधर' को सीबीएफसी ने 'ए' कैटेगिरी में सर्टिफिकेट दिया है। फिल्म का रनटाइम 3 घंटे, 34 मिनट और 1 सेकंड है। 'धुरंधर' 17 सालों में रिलीज हुई सभी फिल्मों में सबसे लंबी बॉलीवुड फिल्म होगी।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के बाद अब रणवीर सिंह बड़े पर्दे पर 'धुरंधर' के साथ कमबैक करने वाले हैं। वहीं इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही इसकी काफी बज बना हुआ है। फिल्म कई सारे विवादों में भी घिरी हुई है लेकिन फिल्म को लेकर फैंस का क्रेज अलग ही देखने को मिल रहा है। 'धुरंधर' को सीबीएफसी ने 'ए' कैटेगिरी में सर्टिफिकेट दिया है। फिल्म का रनटाइम 3 घंटे, 34 मिनट और 1 सेकंड है। 'धुरंधर' 17 सालों में रिलीज हुई सभी फिल्मों में सबसे लंबी बॉलीवुड फिल्म होगी।

'धुरंधर' की एडवांस बुकिंग

रणवीर सिंह की धुरंधर को सिनेमाघरों में रिलीज होने में बस कुछ घंटे ही बचे हैं। शुक्रवार को ये मच अवेटेड फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हो जाएगी। वहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग की बात करें तो गुरुवार 10 बजे तक इस फिल्म के सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 58 हजार 801 टिकट बिक चुकी है। इससे फिल्म ने बिना ब्लॉक सीटों के प्री टिकट सेल में 2.59 करोड़ की कमाई कर ली है। जबकि ब्लॉक सीटों के साथ इसकी कमाई 4.24 करोड़ रुपये हो गई है। इस हिसाब से फिल्म रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 15 से 20 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है।

यह भी पढ़े -'कौन बनेगा करोड़पति' में शेफाली वर्मा और सुदेश लहरी ने संघर्ष पर की बातचीत

'धुरंधर' की तगड़ी स्टार कास्ट

'धुरंधर' में रणवीर सिंह लीड रोल में दिखाई देंगे। फिल्म में उनके साथ सारा अर्जुन फिल्म बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई देंगी। इसके अलावा आर माधवन, संजय दत्त, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल भी अहम किरदार अदा करते नजर आएंगे।

'धुरंधर' के लिए किसने वसूली कितनी फीस?

'धुरंधर' के लिए पूरी स्टार कास्ट ने मोटी रकम वसूल की है। खबरों की मानें तो फिल्म के लिए रणवीर सिंह ने 30 से 50 करोड़ रुपए की फीस ली है। वहीं आर माधवन ने 9 करोड़, संजय दत्त ने 8 से 10 करोड़ और अक्षय खन्ना ने 1 से 3 करोड़ रुपए की फीस ली है। इसके अलावा अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन ने एक-एक करोड़ रुपए की फीस चार्ज की है।

Created On :   4 Dec 2025 11:21 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story