Nupur Sanon Wedding: कृति सेनन की बहन नूपुर अगले महीने करेंगी डेस्टिनेशन वेडिंग, उदयपुर में होगी ग्रेंड सेरमनी, जानें दूल्हे राजा का नाम

कृति सेनन की बहन नूपुर अगले महीने करेंगी डेस्टिनेशन वेडिंग, उदयपुर में होगी ग्रेंड सेरमनी, जानें दूल्हे राजा का नाम
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन लंबे समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में थी। वहीं अब बहन नूपुर सेनन की शादी की खबरें सामने आ रही हैं। चर्चा है कि नूपुर अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से अगले महीने उदयपुर में शादी रचाने वाली हैं।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन लंबे समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में थी। वहीं अब बहन नूपुर सेनन की शादी की खबरें सामने आ रही हैं। चर्चा है कि नूपुर अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से अगले महीने उदयपुर में शादी रचाने वाली हैं। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, नूपुर सेनन ने सिंगर स्टेबिन बेन के साथ 8-9 जनवरी 2026 को फेयरमोंट पैलेस में उदयपुर में भव्य शादी की तैयारी कर ली है। मेहंदी-संगीत के साथ, यह शादी बेहद निजी और स्टारडम से भरपूर होगी। 8 जनवरी को मेहंदी और संगीत होगा, जबकि 9 जनवरी को मुख्य शादी की रस्में होंगी।

नूपुर की शादी में परिवार, करीबी दोस्त और बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री के कुछ बड़े नाम शामिल हो सकते हैं। कृति सेनन और उनके दोस्तों के आने की भी पूरी उम्मीद है। नूपुर पिछले कुछ साल से म्यूजिक वीडियो में नजर आ रही हैं। अब वह जल्द ही बॉलीवुड फिल्म में डेब्यू करने वाली हैं। हालांकि, दोनों ने अभी तक अपने रिलेशनशिप या शादी को लेकर कुछ नहीं कहा है।

यह भी पढ़े -'हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस आमिर खान ने एक्टर वीर दास से पूछ लिया, ये क्या बनाया है?

कौन हैं स्टेबिन बेन

स्टेबिन बेन एक भारतीय सिंगर और प्लेबैक सिंगर हैं। उन्होंने 'साहिबा,' 'थोड़ा थोड़ा प्यार,' और 'रूला के गया इश्क' जैसे कई हिट गाने गाए हैं। बॉलीवुड के कई संगीतकारों और अभिनेताओं के साथ काम किया है। हालंकि फैंस कपल की शादी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे हैं।

Created On :   3 Dec 2025 5:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story