8 Hours Shift Controversy: दीपिका पादुकोण की 8 घंटे की शिफ्ट वाली मांग पर राणा दग्गुबाती और दुलकर सलमान ने दिए रिएक्शन कहा- यह कोई फैक्ट्री नहीं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की आठ घंटे काम करने वाली मांग पर चर्चा अभी खत्म नहीं हुई है। हाल ही में दीपिका पादुकोण ने 8 घंटे काम करने की मांग की थी। इसके बाद उन्हें कथित तौर से तेलुगु फिल्मों 'स्पिरिट' और 'कल्कि 2898 AD' से बाहर होना पड़ा। इसके बाद इस मामले पर काफी चर्चा हो रही है। लगभग सभी कलाकारों की इस मामले पर राय अलग-अलग है। इस मामले पर अब राणा दग्गुबाती, दुलकर सलमान और 'गोट' की प्रोड्यूसर अर्चना कल्पथी ने अपनी बात रखी है।
8 घंटे शिफ्ट पर राणा दग्गुबाती का बयान
टीएचआर इंडिया में बातचीत के दौरान राणा दग्गुबाती से आठ घंटे काम करने के बारे में पूछा गया। इस पर उन्होंने जवाब दिया 'यह जॉब नहीं है, यह जिंदगी जीने का तरीका है। आप या तो इसमें रहना चुनते हैं या नहीं रहना। हर फिल्म आपसे कुछ और मांगती है। यह कोई फैक्टरी नहीं है। ऐसा नहीं है कि हम आठ घंटे बैठे रहेंगे और सबसे अच्छा सीना आ जाएगा।'
यह भी पढ़े -'वा वाथियार' फिल्म के नए गाने 'मुधालाली' का लिरिकल वीडियो रिलीज, रेट्रो अंदाज ने खींचा फैंस का ध्यान
सलमान ने कहा- ज्यादा कुछ नहीं कर सकते
आठ घंटे की शिफ्ट मामले पर दुलकर सलमान ने टीएचआर इंडिया से बताया कि मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय तक काम करना आम बात है। उन्होंने कहा, 'मलयालम में, आप बस काम करते रहते हैं। आपको पता नहीं होता कि काम कब खत्म होगा। लेकिन यह थकाने वाला होता है। जब मैंने अपनी पहली तेलुगु फिल्म (2018 में महानती) की, तो यह मेरे एक्टिंग करियर में पहली बार था कि मैं छह बजे तक घर जा सका। मैंने सोचा था कि जब मैं प्रोड्यूसर बनूंगा तो चीजें अलग होंगी। हालांकि हम ज्यादा कुछ नहीं कर सकते। एक दिन में एक्स्ट्रा घंटे काम करना एक एक्स्ट्रा दिन शूटिंग करने से बेहतर है।'
Created On :   3 Dec 2025 10:40 AM IST












