फिल्म एडवांस बुकिंग: रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'धुरंधर' ने रिलीज से पहले ही मचा दिया धमाल, शानदार है एडवांस बुकिंग कलेक्शन

रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म धुरंधर ने रिलीज से पहले ही मचा दिया धमाल, शानदार है एडवांस बुकिंग कलेक्शन
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के बाद अब रणवीर सिंह बड़े पर्दे पर 'धुरंधर' के साथ कमबैक करने वाले हैं। वहीं इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही इसकी काफी बज बना हुआ है।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के बाद अब रणवीर सिंह बड़े पर्दे पर 'धुरंधर' के साथ कमबैक करने वाले हैं। वहीं इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही इसकी काफी बज बना हुआ है। फिल्म कई सारे विवादों में भी घिरी हुई है लेकिन फिल्म को लेकर फैंस का क्रेज अलग ही देखने को मिल रहा है। इस शुक्रवार को रिलीज होने वाली इस फिल्म की एडवांस बुकिंग एक हफ़्ते पहले ही शुरू हो गई है और इसने प्री टिकट सेल में धूम मचा दी है।

'धुरंधर' ने एडवांस बुकिंग कलेक्शन

रणवीर सिंह की मच अवेटेड फिल्म 'धुरंधर' अपने गानों ‘कारवां’ और ‘गहरा हुआ’ की वजह से खूब चर्चा में है। वहीं आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में आर. माधवन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, सारा अर्जुन और रजत बेदी जैसे दमदार कलाकारों नजर आने वाले हैं। ऐसे में फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट पहले से ही पीक पर है। रविवार शाम को फिल्म की घरेलू सिनेमाघरों में फुल फ्लैज प्री बुकिंग सेल शुरू हुई और ये धीरे- धीरे अब स्पीड पकड़ रही है।

'धुरंधर' के एडवांस बुकिंग कलेक्शन की बात करें तो खबरों के मुताबिक फिल्म को पहले दिन पूरे भारत में अब तक अनुमानित 2,241 शो अलॉट किए गए हैं। सोमवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार, 'धुरंधर' ने 8 हजार 654 टिकट बेचे हैं और एडवांस बुकिंग में अब कर बिना ब्लॉक सीटों के 43.36 लाख रुपये की कमाई की है वहीं ब्लॉक सीटों के साथ इसका कलेक्शन 1.97 करोड़ रुपये है।

रनटाइम और रेटिंग

5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली 'धुरंधर' 3 घंटे 32 मिनट की रनटाइम के साथ बॉलीवुड की सबसे लंबी फिल्मों में से एक है। हालाँकि फिल्म को अभी सेंसर बोर्ड से मंज़ूरी नहीं मिली है, लेकिन इसकी इंटरनेशनल रेटिंग 18+ के लिए निर्धारित की गई है, जिसमें 'जबरदस्त हिंसा' का डिस्कलेमर है।

Created On :   1 Dec 2025 10:39 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story