Kiara-Sidharth Baby Girl Name: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने रिवील किया बेटी का नाम, जानें क्या है नाम का मतलब

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने रिवील किया बेटी का नाम, जानें क्या है नाम का मतलब
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फैंस को एक खुशखबरी दी है। अब उन्होंने फैंस का ये इंतजार खत्म हो गया है उन्होंने बेटी का नाम भी रिवील कर दिया है। कियारा और सिद्धार्थ ने बहुत ही क्यूट पोस्ट शेयर किया है।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा इस समय अपना पैरेंटहु़ड एन्जॉय कर रहे हैं। 16 जुलाई को कपल के घर पर किलकारियां गूंजी थी। फैंस उनकी बेटी की झलक देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फैंस को एक खुशखबरी दी है। अब उन्होंने फैंस का ये इंतजार खत्म हो गया है उन्होंने बेटी का नाम भी रिवील कर दिया है। कियारा और सिद्धार्थ ने बहुत ही क्यूट पोस्ट शेयर किया है।

जाने क्या रखा है बेटी का नाम

कियारा ने एक फोटो शेयर की है जिसमें सिद्धार्थ और उन्होंने हाथ में बेबी के पैर पकड़े हुए हैं। बेबी ने वो ही सॉक्स पहने हुए हैं जो उन्होंने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट के टाइम शेयर किए थे। कियारा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा-हमारी प्रार्थनाओं से, हमारी बाहों तक, हमारा दिव्य आशीर्वाद, हमारी राजकुमारी। सरायाह मल्होत्रा (Saraayah)।

क्या होता है मतलब

कियारा और सिद्धार्थ ने अपनी बेटी का नाम बहुत ही यूनिक रखा है। सरायाह एक हिब्रू शब्द है जिसका मतलब प्रिंसेस होता है। बाइबिल में भी इसका मतलब है। बाइबिल के मुताबिक इस शब्द का नाम यहोवा का सैनिक होता है।

फैंस ने दी बधाई

बता दें कियारा आडवाणी ने 16 जुलाई 2025 को बेटी को जन्म दिया था। सिद्धार्थ मे सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके बेटी के पापा बनने की जानकारी दी थी। अब उन्होंने बेटी का नाम रिवील कर दिया है तो लोग उन्हें ढेर सारी बधाई दे रहे हैंएक फैन ने लिखा-सुंदर नाम, आखिरकार प्यारी सी बच्ची सारायाह। दूसरे ने लिखा-सारायाह, कितना प्यारा नाम है।

Created On :   28 Nov 2025 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story