Film Apne 2: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के निधन के बाद बंद हो गई 'अपने 2'? मेकर्स ने रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी बताया सच

दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के निधन के बाद बंद हो गई अपने 2? मेकर्स ने रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी बताया सच
27 नवंबर को, देओल फैमिली ने दिवंगत अभिनेता के लिए प्रेयर मीट का आयोजन किया था जिसमें शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय से लेकर सलमान खान तक तमाम सेलेब्स पहुंचे थे। लेकिन धर्मेंद्र की डेथ के बाद ये खबरें तेज हो गई थी कि, फिल्म अपने 2 बंद हो गई है। दीपक मुकुट ने 'अपने 2' के बंद होने के रूमर्स को खारिज कर दिया है।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया था जिससे पूरा देश शौक में है। लगभग पूरी फिल्म इंडस्ट्री उनके अंतिम संस्कार में उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ पड़ी थी। गुरुवार, 27 नवंबर को, देओल फैमिली ने दिवंगत अभिनेता के लिए प्रेयर मीट का आयोजन किया था जिसमें शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय से लेकर सलमान खान तक तमाम सेलेब्स पहुंचे थे। लेकिन धर्मेंद्र की डेथ के बाद ये खबरें तेज हो गई थी कि, फिल्म अपने 2 बंद हो गई है। दीपक मुकुट ने 'अपने 2' के बंद होने के रूमर्स को खारिज कर दिया है और कंफर्म किया है कि इस फिल्म पर काम चल रहा है। बता दें कि, पहली किस्त 2007 में रिलीज हुई थी और दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ गई थी।

'लोगों को अफवाहें फैलाना बंद करना होगा'

धर्मेंद्र और उनके बेटों सनी देओल और बॉबी देओल स्टारर ओरिजनल फ़िल्म 'अपने', इस दिग्गज अभिनेता के निधन के बाद एक बार फिर चर्चा में आ गई है, यह फ़िल्म उनके लिए गहरा इमोशन है और अब टीम नए सिरे से कमिटमेंट के साथ सीक्वल को आगे बढ़ाकर उनकी विरासत का सम्मान करने की उम्मीद कर रही है। अफवाहों पर टिप्पणी करते हुए, दीपक मुकुट ने टाइम्स नाउ के हवाले से एक आधिकारिक बयान में कहा, "लोगों को अपुष्ट अफवाहें फैलाना बंद करना होगा। 'अपने 2' बंद नहीं हुई है यह फ़िल्म बन रही है, और पूरे विश्वास के साथ बन रही है। यह हमारे बैनर द्वारा शुरू की गई सबसे इमोशनल महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में से एक है।"

'अपने 2' धर्मजी के लिए एक श्रद्धांजलि होगी

उन्होंने आगे कहा, "अपने धर्मजी की थी। उनकी उपस्थिति, उनकी गर्मजोशी, उनकी आत्मा, उनके हर विचार ने उस फिल्म को वह बनाया जो वह बनी। 'अपने 2' मेरे दिल के बेहद करीब है। कई मायनों में, यह फिल्म धर्मजी के लिए एक श्रद्धांजलि होगी, देओल परिवार के साथ पर्दे पर।"


Created On :   28 Nov 2025 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story