Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 को मिला अपना पहला फाइनलिस्ट, ‘टिकट टू फिनाले’ जीतकर टॉप 5 में पहुंचा ये कंटेस्टेंट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शो बिग 19 धीरे धीरे ये शो फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। नए नए ट्वीस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है। बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले बस कुछ ही हफ्ते दूर है। घर में आठ कंटेस्टेंट बचे हैं और उनमें से एक सीधे फिनाले में पहुंच गया है, टिकट टू फिनाले टास्क में चार कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था और उनमें से एक ने जीत हासिल कर ली है।
बता दें कि 26 नवंबर को बिग बॉस 19 का एपिसोड एक कंटेस्टेंट के फैन्स के लिए खुशियां लेकर आएगा और वो कोई और नहीं बल्कि टीवी एक्टर गौरव खन्ना हैं। दरअसल बिग बॉस 19 में टिकट टू फिनाले टास्क हुआ था। अशनूर कौर, प्रणित मोरे, गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट। खबरों के मुताबिक, इन चारों में से गौरव खन्ना सीधे फिनाले में पहुंच गए हैं, यानी शो को अपना पहला फाइनलिस्ट मिल गया है।
गौरव को बनाया विजेता
चारों कंटेस्टेंट्स के लिए तीन राउंड हुए, जिनमें हर राउंड 20 मिनट का था। पहले राउंड में फरहाना भट्ट बाहर हुईं, उसके बाद दूसरे राउंड में प्रणित मोरे बाहर हुए। फिर गौरव और अशनूर के बीच मुकाबला हुआ और तीसरे राउंड में अशनूर बाहर हो गईं, जिससे गौरव खन्ना टास्क के विजेता बन गए।
कौन होगा अगला फाइनलिस्ट
बिग बॉस 19 में फिलहाल केवल आठ कंटेस्टेंस बचे हैं, जिनमें गौरव खन्ना अब फाइनलिस्ट बन गए हैं। अब मुकाबला फरहाना भट्ट, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, प्रणित मोरे, अशनूर कौर, शाहबाज बदेशा और मालती चाहर के बीच है। यह देखना दिलचस्प होगा कि अगला फाइनलिस्ट कौन बनता है।
Created On :   26 Nov 2025 12:57 PM IST












