Dharmendra Death and Funeral: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के आखिरी दर्शन न कर पाने से फैंस निराश, जताई नाराजगी कहा- 'इस तरह आखिरी विदाई...ये ठीक नहीं है'

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के ही-मैन एक्टर धर्मेंद्र नहीं रहे। सोमवार 24 नवंबर को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान भूमि में उनका अंतिम संस्कार किया गया। जैसे ही ये खबर आई फैंस एक्टर के आखिरी दर्शन के लिए उनके आवास की तरफ जाने लगे, लेकिन पता चला कि धर्मेंद्र को अंतिम संस्कार के लिए पहले ही ले जा चुके हैं। फैंस परिवार के इस फैसले से निराश हैं कि उन्हें अपने पसंदीदा एक्टर के आखिरी दर्शन का मौका नहीं दिया गया। एक्टर के आखिरी दर्शन नहीं मिल पाने से फैंस निराश हैं जिसके कुछ वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
फैंस हुए निराश
अभिनेता धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार कल विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान भूमि में किया गया। एक एंबुलेंस धर्मेंद्र के घर के बाहर देखी गई, जिसके बाद इंडस्ट्री में हलचल मच गई। धर्मेंद्र की बेटी एशा देओल, पत्नी हेमा मालिनी सहित कई सितारों को श्मशान घाट के बाहर देखा गया तो धड़कनें और तेज हुईं। कुछ ही देर में वह खबर सामने आई, जिसे कोई सुनना नहीं चाहता था। एक्टर धर्मेंद्र ने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनका अंतिम संस्कार हो चुका है। मगर, फैंस के दिल में टीस है कि ही-मैन को आखिरी बार नहीं देख पाए।
यह भी पढ़े -धर्मेंद्र जी का जाना मनोरंजन जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है अनिल रस्तोगी
फैंस बोले- 'इतनी बड़ी शख्सियत की ऐसी विदाई...?'
दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को आखिरी विदाई देने इंडस्ट्री के कई दिग्गज सितारे पहुंचे। अमिताभ बच्चन-अभिषेक बच्चन से लेकर सलमान खान, सलीम खान, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अनिल कपूर, गोविंदा, आमिर खान और शाहरुख खान सभी धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। मगर, फैंस इस बात पर निराशा जता रहे हैं कि दिग्गज अभिनेता का अंतिम संस्कार इस तरह किया। सोशल मीडिया पर फैंस लिख रहे हैं, 'इतने बड़े एक्टर की इस तरह विदाई...यह ठीक नही हैं'। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'जिंदगी भर कैमरा के सामने रहे और आखिरी वक्त में कैमरा से दूरी'। एक यूजर ने लिखा, 'अंतिम संस्कार जिस तरह किया गया है, वह बहुत निराश करने वाली बात है'।
Created On :   25 Nov 2025 10:56 AM IST












