Dharmendra Health Update: फिर खराब हुई दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की तबीयत, तीनों बेटियां, हेमा मालिनी देखने पहुंची, घर के बाहर एंबुलेंस तैनात

फिर खराब हुई दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की तबीयत, तीनों बेटियां, हेमा मालिनी देखने पहुंची, घर के बाहर एंबुलेंस तैनात
दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की तबीयत फिर से खराब हो गई है। वो लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। धर्मेंद्र का कुछ दिन ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट चला था इसके बाद उन्हें फिर घर ले जाया गया और घर से ही धर्मेंद्र का ट्रीटमेंट चल रहा था।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की तबीयत फिर से खराब हो गई है। वो लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। धर्मेंद्र का कुछ दिन ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट चला था इसके बाद उन्हें फिर घर ले जाया गया और घर से ही धर्मेंद्र का ट्रीटमेंट चल रहा था। लेकिन अब एक बार फिर से धर्मेंद्र की तबीयत खराब हो गई है। धर्मेंद्र के घर बाहर एंबुलेंस पहुंच गई है उनके घर के बाहर बैरिकेडिंग की गई है। धर्मेंद्र की तीनों बेटियां ईशा-अजीता-विजेता उनसे हाल-चाल लेने उनके घर भी पहुंची हैं। हेमा मालिनी भी उनसे मिलने के लिए पहुंचीं हैं। धर्मेंद्र से मिलने के लिए सेलिब्रिटीज भी उनके घर पहुंच रहे हैं।

लंबे समय से बीमार चल रहे धर्मेंद्र

धर्मेंद्र काफी समय से बीमार है। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी हॉस्पिटल में धर्मेंद्र से मिलने के लिए कई एक्टर्स पहुंचे थे। सलमान खान, शाहरुख खान, गोविंदा, अमीषा पटेल जैसे एक्टर्स उनका हाल-चाल लेने पहुंचे थे। धर्मेंद्र को 31 अक्टूबर 2025 को रेगुलर चेकअप के लिए हॉस्पिटल ब्रीच कैंडी में एडमिट करवाया गया था। इसके बाद 10 नवंबर को उनकी तबीयत अचानक से खराब हुई थी। उनका लंबे समय तक हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट हुआ और फिर उन्हें घर ले जाया गया। खबरें थीं कि धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश चाहती थीं कि धर्मेंद्र का इलाज घर पर ही हो। इसीलिए उनका घर से ही ट्रीटमेंट चल रहा था।

Created On :   24 Nov 2025 1:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story