Global Peace Honours 2025: हिमेश रेशमिया-रणवीर सिंह से लेकर अवनीत कौर तक, ग्लोबल पीस ऑनर्स 2025 में शामिल हुए ये सेलेब्स

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बीती रात मुंबई में ग्लोबल पीस ऑनर्स 2025 समारोह आयोजित किया गया। जिसमें फिल् मजगत के तमाम सितारों ने शिरकत की। इस कड़ी में हिमेश रेशमिया, रणवीर सिंह, अवनीत कौर जैसे तमाम कलाकारों ने शिरकत किया। रणवीर सिंह ने अपने स्वैग से पूरी मेहफिल लूट ली तो वहीं उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे और बहू अनंत और राधिका कार्यक्रम में बेहद ही खास अंदाज में नजर आए। किंग खान भी ग्लोबल पीस ऑनर्स 2025 में मौजूद रहे। इस दौरान नीता अंबानी के साथ उनका खास बॉन्ड देखने को मिला। इतना ही नहीं वुमन क्रिकेट टीम की प्लेयर्स रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा भी यहां पहुंचीं।
मुंबई के ग्लोबल पीस ऑनर्स सेरेमनी में अंबानी परिवार के साथ शाहरुख खान को भी देखा गया। हमेशा की तरह इस बार भी उनका जेंटलमैन बिहेवियर हाइलाइट हुआ। इस दौरान नीता अंबानी के साथ उनका खास बॉन्ड देखने को मिला।
यह भी पढ़े -'लम्हे' के 34 साल पूरे, अनिल कपूर ने बताया कौन है उनका सबसे बड़ा आलोचक
सिंगर-एक्टर हिमेश रेशमिया ने ग्लोबल पीस ऑनर्स 2025 कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। गायक ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहन रखी थी और साथ में ब्लैक कलर का ही गॉगल भी लगा रखा था।
रणवीर सिंह क्रीम कलर के कोट और ब्लैक पैंट पहनकर समारोह में शामिल हुए। एक्टर के स्वैग अंदाज ने नेटिजंस का ध्यान खींचा।
यह भी पढ़े -अपने बर्थडे पर कार्तिक आर्यन ने फैंस को दिया तोहफा, 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' का टीजर रिलीज
उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे और बहू अनंत और राधिका भी कार्यक्रम में शामिल हुए। दोनों के साथ अभिनेता रणवीर सिंह भी फोटो क्लिक कराते दिखे।
अभिनेत्री अवनीत कौर भी दिखीं। उन्होंने पर्पल कलर का सलवार-सूट पहन रखा था।
अभिनेत्री रोशनी वालिया भी साड़ी पहनकर इवेंट में भाग लेने पहुंची। उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पति जैकी भगनानी संग पहुंची रकुल प्रीत सिंह
Created On :   23 Nov 2025 11:44 AM IST












