अपकमिंग फिल्म: 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का टीजर हुआ रिलीज, न्यू एज लव स्टोरी में खूब जचे कार्तिक, अनन्या संग दिखीं जबरदस्त केमिस्ट्री

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कार्तिक आर्यन अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। और कार्तिक के फैंस को उनके जन्मदिन पर बड़ा तोहफा मिला है। एक्टर की अपकमिंग फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का टीजर रिलीज हो गया है। इसमें अनन्या और कार्तिक एक न्यू एज लव स्टोरी का हिस्सा बने हैं। इसके लिए एक ग्रैंड इवेंट रखा गया। जहां एक्टर का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया गया और टीजर रिलीज किया गया।
हॉट लुक में कार्तिक की एंट्री
फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' के टीजर में कार्तिक आर्यन की एंट्री शानदार होती है। वह पहले ही सीन में शर्ट लेस नजर आते हैं। आगे अनन्या का भी बीच लुक देखने को मिलता है। फिर शुरू होती है इनके किरदारों के बीच नोक-झोंक। प्यार को लेकर दोनों का नजरिया अलग है। फिल्म में कार्तिक ने रे का किरदार निभाया है, वह एक बेफ्रिक लड़का है। जबकि अनन्या रूमी का रोल रही हैं। जो नए जमाने के हुकअप कल्चर में 90 के दशक की लव स्टोरी तलाश रही है।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे के अलावा नीना गुप्ता, जैकी श्रॉफ, महिमा चौधरी, मुश्ताक खान और गौरव पांडे जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आएंगे।
Created On :   22 Nov 2025 6:03 PM IST













