Dhurandhar trailer controversy: धुरंधर के ट्रेलर को लेकर एक-दूसरे से भिड़े रणवीर शौरी और ध्रुव राठी, सोशल मीडिया पर जमकर किया वार-पलटवार

धुरंधर के ट्रेलर को लेकर एक-दूसरे से भिड़े रणवीर शौरी और ध्रुव राठी, सोशल मीडिया पर जमकर किया वार-पलटवार
आदित्य धर की आने वाली फिल्म 'धुरंधर' चर्चा का विषय बना हुई है। बीते दिनों फिल्म का शानदार ट्रेलर रिलीज किया था। अब ट्रेलर पर टिप्पणी करते हुए यूट्यूबर ध्रुव राठी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ऐसा बयान दे दिया, जिसने पूरा इंटरनेट दो खेमों में बांट दिया।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आदित्य धर की आने वाली फिल्म 'धुरंधर' चर्चा का विषय बना हुई है। बीते दिनों फिल्म का शानदार ट्रेलर रिलीज किया था। अब ट्रेलर पर टिप्पणी करते हुए यूट्यूबर ध्रुव राठी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ऐसा बयान दे दिया, जिसने पूरा इंटरनेट दो खेमों में बांट दिया। राठी ने कहा कि ट्रेलर में जिस तरह की बेहरहमी और खून खरावा दिखाया गया है, वह सिनेमा की गिरती सेंसिटिविटी को दर्शाता है। बस उनकी इसी टिप्पणी पर अब अभिनेता रणवीर शौरी ने हमला बोला है। शौरी ने लिखा कि राठी अक्सर गलत होते हैं, लेकिन उन्होंने गलतियों को ही करियर बनाने में इस्तेमाल कर लिया है।

ध्रुव राठी ने क्या कुछ कहा?

ध्रुव राठी ने अपने X पोस्ट में फिल्म को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि इस तरह का कंटेट समाज में इनसेंसिटिविटी बढ़ाती है। इसके बाद एक यूजर ने राठी को उनकी ही पुरानी बात याद दिलाई- जब उन्होंने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ को भारतीय सिनेमा के लिए जरूरी फिल्म बताया था। इस पर राठी ने स्वीकार किया कि उस समय वो ऐसी फिल्मों के प्रभाव को पूरी तरह नहीं समझते थे।


यह भी पढ़े -आंखों की लालिमा कम करने के लिए आई ड्रॉप डालते थे नितीश भारद्वाज, शेयर की पुरानी यादें

रणवीर शौरी का तीखा तंज

राठी के इस जवाब के बाद रणवीर शौरी भी इस चर्चा में कूद पड़े है। शौरी ने तंज कसते हुए लिखा कि 'तुम अक्सर गलत होते हो, लेकिन कमाल है कि तुमने इसे करियर में बदल लिया।' इसके बाद राठी ने भी पलटवार करने में देर नहीं की। उन्होंने शौरी के बिग बॉस OTT 3 के एक थंबनेल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा कि कम से कम मेरा करियर फेक लड़ाइयों पर नहीं टिका है। शौरी ने भी पीछे हटने के बजाय वार जारी रखा और कहा कि बिग बॉस के झगड़े भी तुम्हारी नकली छवि जितने फर्जी नहीं होते। इस तरह दोनों की इस नोकझोंक ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं।


यह भी पढ़े -श्री सत्य साईं बाबा का जन्म शताब्दी समारोह ऐश्वर्या राय बताया फाइव 'डी' का महत्व, पीएम मोदी के सम्मान में कहे खास शब्द

कब रिलीज हो रही फिल्म

रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, संजय दत्त समेत लंबी-चौड़ी स्टारकास्ट वाली ये फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर नई बहस शुरू हो गई है। इस फिल्म को आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है।

Created On :   19 Nov 2025 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story