सेलेब्स ऑन सोशल मीडिया: अरबाज खान और शूरा ने दिखाई अपनी नन्ही परी की पहली झलक, कुछ समय पहले ही रिवील किया था नाम

अरबाज खान और शूरा ने दिखाई अपनी नन्ही परी की पहली झलक, कुछ समय पहले ही रिवील किया था नाम
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने बुधवार को अपने बेटे की पहली झलक शेयर की है जिसने फैंस को हैप्पी कर दिया है। इसके बाद अरबाज खान और शूरा खान ने भी बुधवार को अपनी न्यू बॉर्न बेटी सिपारा खान की पहली झलक फैंस को दिखा दी है

डिजिटल डेस्क, मुंबई। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने बुधवार को अपने बेटे की पहली झलक शेयर की है जिसने फैंस को हैप्पी कर दिया है। इसके बाद अरबाज खान और शूरा खान ने भी बुधवार को अपनी न्यू बॉर्न बेटी सिपारा खान की पहली झलक फैंस को दिखा दी है। इसके साथ ही इस जोड़ ने अपनी नन्ही परी पर प्यार लुटाते हुए दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा है। फैंस तस्वीरों को पसंद कर रहे हैं और अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

अरबाज खान और शूरा खान ने शेयर की बेटी की पहली तस्वीर

अरबाज खान और शूरा खान ने 5 अक्टूबर को अपनी नन्ही परी का वेलकम किया था। वहीं 19 नवंबर बुधवार को इस जोड़े ने अपनी लाडली की पहली झलक दिखाई कपल ने पने बेटी सिपारा के नन्हे पैरों और हाथों की एक दिल छू लेने वाली तस्वीर शेयर की है। इन प्यारी तस्वीरों के साथ, न्यू पेरेंट्स ने प्यारा से कैप्शन में लिखा, "सबसे छोटे हाथ और पैर, लेकिन हमारे दिल का सबसे बड़ा हिस्सा सिपारा खान।"

यह भी पढ़े -श्री सत्य साईं बाबा का जन्म शताब्दी समारोह ऐश्वर्या राय बताया फाइव 'डी' का महत्व, पीएम मोदी के सम्मान में कहे खास शब्द

गौहर खान ने किया कमेंट

शूरा की पोस्ट को कई यूजर्स लाइक कर रहे हैं और उस पर कमेंट कर रहे हैं। गौहर खान ने लिखा है 'अल्लाह आपकी हिफाजत करे।' एक दूसरे यूजर ने लिखा है 'आपके बच्चे की उम्र लंबी हो।' एक और यूजर ने लिखा है 'मालदीव से दुआ कर रही हूं।'

Created On :   19 Nov 2025 4:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story