फिल्म कलेक्शन: मल्टीस्टारर फिल्म ‘मस्ती 4’ का ओपनिंग डे पर धमाल, अजय देवगन और फरहान अख्तर की फिल्में रह गईं पीछे

मल्टीस्टारर फिल्म ‘मस्ती 4’ का ओपनिंग डे पर धमाल, अजय देवगन और फरहान अख्तर की फिल्में रह गईं पीछे
‘मस्ती’ फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 2004 में हुई थी। इसके बाद इसका दूसरा पार्ट साल 2013 ग्रैंड मस्ती आया था और तीसरा पार्ट ग्रेट ग्रैंड मस्ती था। वहीं अब इसका चौथा पार्ट ‘मस्ती 4’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गया है। ‘मस्ती 4’ की शुरुआत ठीक ठाक रही है।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ‘मस्ती’ फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 2004 में हुई थी। इसके बाद इसका दूसरा पार्ट साल 2013 ग्रैंड मस्ती आया था और तीसरा पार्ट ग्रेट ग्रैंड मस्ती था। वहीं अब इसका चौथा पार्ट ‘मस्ती 4’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गया है। ‘मस्ती 4’ की शुरुआत ठीक ठाक रही है। हालांकि इसने ओपनिंग डे पर फरहान अख्तर की 120 बहादुर से ज्यादा कमाई की है और अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे 2 को भी पीछे छोड़ दिया है।

‘मस्ती 4’ ने तोड़ा ‘मस्ती’ का ओपनिंग डे रिकॉर्ड

फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ‘मस्ती 4’ ने रिलीज के पहले दिन 2.50 करोड़ का कारोबार किया है। हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है। ‘मस्ती 4’ ने यूं तो बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग नहीं की है लेकिन इस फिल्म ने फ्रेंचाइजी की सबसे पहली किस्त ‘मस्ती’ (2004 में आई) के ओपनिंग डे कलेक्शन 1.80 करोड़ को मात दे दी है। हालांकि ये ग्रैंड मस्ती (2013) के पहले दिन की कमाई 12.50 करोड़ को मात नहीं दे पाई। वहीं ये ग्रेट ग्रैंड मस्ती के ओपनिंग डे कलेक्शन 2.65 करोड़ को पीछे छोड़ने से भी इंचभर दूर रह गई।

यह भी पढ़े -252 करोड़ ड्रग्स केस श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर और इन्फ्लुएंसर ओरी को एंटी-नारकोटिक्स सेल का समन

अजय देवगन और फरहान अख्तर को छोड़ा पीछे

वहीं इस फिल्म ने फरहान अख्तर की 120 बहादुर को भी पीछे छोड़ दिया। बता दें कि 120 बहादुर ओपनिंग डे पर 2.35 करोड़ कमा पाई है। जबकि अजय देवगन की दे दे प्यार दे 2 ने शुक्रवार को 8वें दिन 2.25 करोड़ का कलेक्शन किया है। खबरों के मुताबिक ‘मस्ती 4’ का बजट 38 से 40 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

Created On :   22 Nov 2025 10:54 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story