Smriti Palash Sangeet Ceremony: स्टेज पर साथ में डांस करते दिखे स्मृति-पलाश, विमेन क्रिकेट टीम ने भी लाए ठुमके, मेहंदी-संगीत सेरेमनी से वीडियो वायरल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। क्रिकेटर स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छाल की शादी आज 23 नवंबर को होने वाली है। इन दोनों की शादी चर्चाओं में बनी हुई है लोगों एक एक अपडेट के लिए एक्साइटेड हैं। हल्दी सेरेमनी और महंदी की कई तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर छाए हुए हैं। अब संगीत सेरेमनी से कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें पलाश और स्मृति स्टेज पर डांस करते दिख रहे हैं। वहीं विमेन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी संगीत में रंग जमाते नजर आए हैं।
यह भी पढ़े -इयान बॉथम इंग्लिश क्रिकेट के आइकॉनिक खिलाड़ी, जो ऑलराउंडर्स के 'गोल्डन पीरियड' के एक पिलर थे
महंदी की तस्वीरें भी हुई वायरल
स्टेज पर जमकर झूमे पलाश और स्मृति
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छाल एक साथ डांस करते दिख रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में स्मृति वरमाला लेकर आती हैं और पलाश के गले में डाल देती हैं। इसके बाद दोनों साथ डांस करते हैं। वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स प्यार भरी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
एक-दूसरे के लिए स्टेज पर गाया गाना, फैमिली ने भी दिया साथ
स्मृति और पलाश ने एक-दूसरे के लिए स्टेज पर रोमांटिक सॉन्ग गाए। स्मृति ने पलाश को प्रपोज किया। स्मृति ने अपने पैरेंट्स के साथ भी डांस किया। वहीं पलाश की बहन पलक ने भी अपने भाई और भाभी के लिए डांस किया। पूरा परिवार स्मृति और पलाश की शादी में झूमकर नाचा।
यह भी पढ़े -'अच्छी विकेट है, मैच अच्छा होगा', गुवाहाटी टेस्ट पर बोले सौरव गांगुली
महिला क्रिकेट टीम ने स्मृति के लिए किया डांस
इस वीडियो की बात करें, तो ये भी संगीत सेरेमनी का ही वीडियो है। इसमें पूरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपनी दोस्त और खिलाड़ी स्मृति मंधाना के लिए खास तरीके का ग्रुप डांस कर रहे हैं। सभी 'तेरा यार हूं मैं' गाने पर झूमते नजर आ रहे हैं। यह बहुत ही प्यारा वीडियो है।
Created On :   23 Nov 2025 10:22 AM IST












