Dharmendra's Last Film 21: धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ का पोस्टर रिलीज, एक्टर की आवाज सुनकर फैंस हुए इमोशनल, फिल्म में निभाया खास किरदार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन हो गया है। उनके बेटे सनी देओल ने उन्हें अंतिम विदाई दी। उनका जाना फिल्म जगत के लिए बड़ी क्षति है। इस खबर को सुनने के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। धर्मेंद्र भले ही इस दुनिया से चले गए हैं लेकिन नें अभी कुछ समय और लोगों को बड़े पर्दे पर एंटरटेंन करते नजर आने वाले हैं। आज सोमवार को धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस से उनका लुक सामने आया है। साथ ही एक्टर की आवाज में एक वॉइस नोट भी शेयर किया गया, जिसने उनके फैंस को इमोशनल कर दिया है।
यह भी पढ़े -ट्रेडिशनल, फॉर्मल या कैजुअल..हर लुक में परफेक्ट लगने के लिए रीक्रिएट करें मोस्ट हैंडसम एक्टर धर्मेंद्र की स्टाइल
इंस्टाग्राम पर शेयर किया मोशन पोस्टर
फिल्म के मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर इक्कीस का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, पिता बेटों का पालन-पोषण करते हैं। महापुरुष राष्ट्र का निर्माण करते हैं। धर्मेंद्र जी, 21 वर्षीय अमर सैनिक के पिता के रूप में एक भावनात्मक शक्ति हैं। इस पोस्टर के बैकग्राउंड में धर्मेंद्र की आवाज भी है, जिसमें वह कहते हैं, यह मेरा बड़ा बेटा अरुण है और यह हमेशा 21 का ही रहेगा।
यह भी पढ़े -भारतीय सिनेमा के 'ही-मैन' धर्मेंद्र का निधन, कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने जताया दुख
फिल्म स्टार कास्ट
बता दें, ‘इक्कीस’ का डायरेक्शन श्रीराम राघव ने किया है। यह एक वॉर ड्रामा है, जो सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की सच्ची कहानी पर आधारित है। अरुण खेत्रपाल भारत के सबसे युवा परमवीर चक्र विजेता थे, जिन्होंने 1971 के भारत–पाक युद्ध में असाधारण वीरता दिखाई थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा अरुण खेत्रपाल का रोल निभा रहे हैं, जबकि धर्मेंद्र उनके पिता बने हैं। फिल्म में जयदीप अहलावत भी अहम किरदार प्ले करते नजर आएंगे। अगस्त्य नंदा की यह पहली थिएटर रिलीज फिल्म होगी। इससे पहले वे जोया अख्तर की ‘द आर्चीज’ में नजर आ चुके हैं, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।
यह भी पढ़े -अभिनेता धर्मेंद्र का निधन भारतीय सिनेमा के लिए एक बड़ी क्षति राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
Created On :   24 Nov 2025 4:27 PM IST












