Fashion Tips: ट्रेडिशनल, फॉर्मल या कैजुअल..हर लुक में परफेक्ट लगने के लिए रीक्रिएट करें मोस्ट हैंडसम एक्टर धर्मेंद्र की स्टेटमेंट स्टाइल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के 'ही-मैन' कहे जाने वाले धर्मेंद्र ने 89 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उन्होंने अपनी एक्टिंग से फिल्मों में जान डालना बखूबी आता था। जीवन के अंतिम समय में भी धर्मेंद्र की आंखों में एक अलग चमक थी जिसने उनके चाहने वालों के दिलों में एक्टर के लिए प्यार बरकरार रखा। उन्हों बॉलीवुड इंडस्ट्री में मोस्ट हैंडसम एक्टर माने जाने वाले धर्मेंद्र सिर्फ अपनी शानदार फिल्मों और एक्टिंग के लिए ही नहीं बल्कि बेहतरीन फैशन के लिए भी जाने जाते थे। अगर आज भी उनकी फिल्मों के लुक्स रीक्रिएट किए जाएं तो बेहद क्लासी लगेंगे। तो चलिए धर्मेंद्र के कुछ फैशन स्टेटमेंट पीस पर एक नजर डालते हैं जिनकी मदद से आप भी एकदम डैशिंग लुक हासिल करने में कामयाब साबित होंगे।
धर्मेंद्र का शोले वाला लुक
अगर आप कूल लुक की तलाश कर रहे हैं तो डेनिम पैंट के साथ डेनिम जैकेट स्टाइल करना अच्छा ऑप्शन है।
स्टाइल करें चेक शर्ट और स्वेटर
धर्मेंद्र का ये लुक बेहद डैशिंग है जिसमें उन्होंने चेक शर्ट के साथ स्वेटर स्टाइल किया है।
सेमी फॉर्मल लुक
अगर आप ऐसे किसी लुक की तलाश में हैं जो ना ही कैजुअल हो और न ही पूरा फॉर्मल, तो धर्मेंद्र का ये लुक परफेक्ट है। इसके लिए ब्राउन कलर की शर्ट के साथ ब्लैक पैंट या जींस पहनें।
व्हाइट शर्ट, ब्लैक पैंट और ब्लैक हैट
धर्मेंद्र का फॉर्मल लुक करें ट्राई
धर्मेंद्र का कोट और हाई नेक लुक
ट्रेडिशनल लुक के लिए स्टाइल करें व्हाइट कुर्ता पजामा
ब्लैक पैंट-प्रिंटेड शर्ट के साथ पहनें कैप
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग- अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   24 Nov 2025 4:23 PM IST












