Ganesh Chaturthi 2025: सिर्फ महाराष्ट्रीयन ही नहीं बल्कि इन तरीकों से भी स्टाइल की जा सकती है साड़ी, गणेश चतुर्थी पर आपका सबसे Different दिखना तय

सिर्फ महाराष्ट्रीयन ही नहीं बल्कि इन तरीकों से भी स्टाइल की जा सकती है साड़ी, गणेश चतुर्थी पर आपका सबसे Different दिखना तय
  • उत्साह से मनाई जाएगी गणेश चतुर्थी
  • भगवान गणेश की होती है पूजा
  • अच्छे से तैयार होकर मनाएं त्योहार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महिलाएं हर त्योहार पर अच्छी तरह तैयार होती हैं और दिल खोल कर सेलिब्रेट करती हैं। अधिकतर लोग फेस्टिवल पर ट्रेडिशनल आउटफिट्स पहनना पसंद करते हैं। बात करें महिलाओं की तो वो हमेशा कुछ अलग और हटके पहनना चाहती हैं फिर भले ही वो साड़ी ही क्यों न हो। गणेश चतुर्थी आने में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। ऐसे में महिलाओं को किस दिन क्या पहनना है इसकी प्लानिंग बहुत पहले ही हो गई होगी। लेकिन अभी भी कुछ महिलाएं होंगी जिनके लिए ये डिसाइड करना मुश्किल हो रहा होगा कि साड़ी में डिफ्रेंट कैसे लग सकते हैं? अगर आप भी उन लोगों में से हैं तो इस सवाल का जवाब हमारे पास है। एक साड़ी को कई तरह से पहना जा सकता है जिसके बारे में हम आपको आज बताने जा रहे हैं। मतलब अब आप एक या दो साड़ी को अलग-अलग प्रकार से स्टाइल कर के पहन सकती है। ज्यादा सोचिए मत, हर स्टाइल में आप एकदम ट्रेंडी और दूसरों से अलग दिखेंगी। तो चलिए देखते हैं साड़ी को अलग-अलग कैसे स्टाइल कर सकते हैं?

गुजराती स्टाइल से पहनें साड़ी

बंगाली स्टाइल से पहनें साड़ी

निवारी स्टाइल से पहनें साड़ी

यह भी पढ़े -हरतालिका तीज में फैंसी साड़ी डिजाइंस को ट्राई करने का है मन, तो इन आइडियाज से लें मदद, दिखेंगी बहुत ही ज्यादा खूबसूरत और एलीगेंट!

लहंगा स्टाइल से पहनें साड़ी

महाराष्ट्रीयन स्टाइल से पहनें साड़ी

इंडो-वेस्टर्न स्टाइल से पहनें साड़ी

डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।

Created On :   24 Aug 2025 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story