विंटर हेयर केयर टिप्स: सर्दियों में बाल हो जाते हैं बेजान, तो इन घरेलू उपायों से रुखेपन को करें दूर, बनाएं अपने बालों को शाइनी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सर्दियों का मौसम आ गया है। सर्दियों का मौसम बहुत ही ज्यादा शुष्क होता है। हमारी स्किन के मॉइश्चर के साथ-साथ बालों का मॉइश्चर भी कम होने लगता है। साथ ही वायु प्रदूषण के चलते सर्दियों के मौसम में बालों के हाल बेहाल हो जाते हैं। बाल बहुत ही ज्यादा बेजान लगते हैं और ड्राई रहते हैं। अगर आपके बाल भी ड्राई हो रहे हैं और बेजान नजर आ रहे हैं तो बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए कुछ हेयर मास्क लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप घर पर ही अपने बालों को हेल्दी और मॉइश्चर्ड बना सकते हैं।
यह भी पढ़े -ठंड के मौसम में आप भी रोज करते हैं सफर, तो स्वस्थ रहने के लिए इन खास बातों का जरूर रखें ख्याल
घरेलू हेयर मास्क्स ऑप्शंस
दही और शहद
दही में दो चम्मच शद मिलाकर अपने बालों में लगाएं और करीब 15 से 20 मिनट बाद उसको धो डालें। ऐसा करने से आपके बालों में मॉइश्चर बना रहेगा।
नारियल तेल और कपूर
नारियल तेल को हल्का गर्म करके उसमें कपूर की दो गोलियां डालें और उसे सिर पर लगा लें। कुछ देर रखने के बाद उसको नॉर्मल पानी से धो दें। इसके बाद अच्छे से शैंपू कर लें।
एलोवेरा और दही
एलोवेरा में एंटी फंगल प्रॉपर्टीज होती हैं, जिससे आपके सिर के डैंड्रफ कम हो जाएंगे। साथ ही दही मॉइश्चर देने का काम करेगा। इसलिए ही आप एलोवेरा के साथ दही मिलाकर अपने बालों में लगा सकते हैं।
केला, दही और शहद
बालों को अच्छा करने के लिए आप केला, दही और शहद का भी पेस्ट बनाकर अपने बालों में लगा सकते हैं। इस मास्क से आपके बालों में भारी आराम मिलेगा और मॉइश्चर्ड भी रहेंगे।
यह भी पढ़े -महंगे प्रोडक्ट्स लगाने पर भी नहीं दिख रहा रिजल्ट? ये टिप्स स्किन को अंदर से बनाएंगी ग्लोइंग, पार्टी में दिखेंगी यूथफुल
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग- अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   25 Nov 2025 6:06 PM IST












