बेबी केयर टिप्स: ठंड के मौसम में नन्हा मेहमान आ रहा है घर, तो ऐसे रखें उसका ख्याल, नहीं लगेगी सर्दी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सर्दी का मौसम आ गया है और इस मौसम में नवजात शिशुओं का खास ख्याल रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। उनको सुरक्षित और स्वस्थ्य रखने की जिम्मेदारी घरवालों की प्राथमिक जिम्मेदारी है। नए बच्चों का ध्यान रखना बहुत ही ज्यादा हेक्टिक हो सकता है कि क्योंकि वे बहुत ही ज्यादा नाजुक होते हैं और ज्यादा ठंड या गर्मी दोनों ही उनके लिए परेशानी बन सकती है। साथ ही नए बच्चों का नर्वस सिस्टम से लेकर इम्यूनिटी तक कुछ भी डेवेलप्ड नहीं होता है इसलिए ज्यादा ध्यान देना चाहिए। अगर आपके भी घर नन्हे मेहमान ने एंट्री ली है तो आज हम आपके लिए कुछ खास टिप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप अपने बच्चे का खास ख्याल रख पाएंगे।
यह भी पढ़े -ठंड के मौसम में रहते हैं सर्दी-जुकाम से परेशान? इन टिप्स को जरूर करें फॉलो, पूरे सीजन रहेगी राहत
ऐसे रखें अपने बच्चे का ख्याल
गर्माहट बनाएं
नवजात शिशुओं को ठंड से बचाने के लिए ज्यादा कपड़े पहनाएं, जिससे गर्माहट बनी रहे। लेकिन ध्यान रहे कि ज्यादा गर्मी भी नहीं देनी है, नहीं तो बच्चे को घुटन होगी और पसीना आएगा। जिससे वो बीमार भी हो सकता है। बच्चे के सिर पर टोपी, हाथों में दस्ताना और पैरों में मोजे पहनाना भी बहुत ही जरूरी है।
कमरे का तामपान
कमरे का तापमान नॉर्मल रखें, जिससे बच्चे के पास डायरेक्ट ठंडी हवा ना आए। साथ ही रूम हीटर का उपयोग करें, जिससे बच्चे को ठंड ना लगे।
स्किन का ध्यान दें
बच्चों की स्किन बहुत ही ज्यादा सेंसिटिव होती है, इसलिए ही सर्दियों में बच्चे की स्किन का खास ख्याल रखना चाहिए। सर्दियों में मॉइश्चर कम होता है और बच्चे की स्किन रूखी हो सकती है। ध्यान दें कि वो अच्छे से मॉइश्चराइज्ड रहे।
वायरल से बचाव
बच्चे बहुत ही ज्यादा नाजुक होते हैं इसलिए संक्रमण से ख्याल रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। ध्यान दें कि बच्चा कुछ भी ना छू ले। अगर छूना ही है तो हाथों को अच्छे से धोकर ही छुएं। घर में साफ-सफाई बना रखें। साथ ही जिन लोगों को सर्दी जुकाम है, उनसे दूर रखें।
यह भी पढ़े -ठंड के मौसम में आप भी रोज करते हैं सफर, तो स्वस्थ रहने के लिए इन खास बातों का जरूर रखें ख्याल
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग- अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   20 Nov 2025 5:56 PM IST













