लिप केयर टिप्स: ठंड के मौसम में आप भी रहते हैं फटे होठों से परेशान? तो इन घरेलू उपायों का जरूर करें इस्तेमाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सर्दियों का मौसम आ गया है और इस मौसम में शरीर शुष्क होने लगता है। शरीर में सूखापन बढ़ने लगता है और आपको हाइड्रेशन की काफी ज्यादा जरूरत होती है। इसके अलावा, सर्दियों में होंठों के फटने की भी समस्या बहुत ही आम है। इस मौसम में अधिकांश लोगों को होंठ फटे रहते है। अगर आप अपने होंठों को फटने से रोकना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए कुछ घरेलू उपाय लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आपके होंठ मुलायम हो जाएंगे।
यह भी पढ़े -दिल्ली में पड़ रही कड़ाके की ठंड, उत्तर भारत में शीतलहर का अलर्ट, जानें कैसा रहने वाला है मौसम
सर्दियों में होंठों को ऐसे रखें मुलायम
नारियल तेल
नारियल तेल लगाने से आपके शरीर को एक्स्ट्रा मॉइश्चर मिलता है, जिससे आपके होंठ बिल्कुल भी नहीं फटते हैं।
घी
घी एक नेचुरल सोर्स है मॉइश्चर का, अगर आप इसको रात में लगाकर सो जाते हैं तो सुबह आपके बेबी सॉफ्ट लिप्स मिलेंगे।
ऑलिव ऑयल
ऑलिव ऑयल एक बहुत ही बेस्ट ऑप्शन है आपके फटे होंठों के लिए, इसलिए ऑलिव ऑयल लगाकर उसको सॉफ्ट रखें।
ग्लीसरीन/गुलाब जल
ग्लीसरीन में अगर हल्का सा गुलाब जल मिलाकर उसको लगाया जाए तो आपके होंठ बहुत ही ज्यादा मॉइश्चर्ड रहेंगे और आपको भी दिक्कत नहीं होगी।
यह भी पढ़े -ठंड में कुछ शानदार खाने का है मन? नाश्ते में बनाए चूड़ा मटर, खाकर सभी की सुबह हो जाएगी सुहावनी!
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   23 Nov 2025 6:32 PM IST













