Smriti Mandhana Wedding: अचानक टली स्मृति मंधाना और पलाश की शादी, पिता को अचानक अस्पताल में कराया गया भर्ती, मैनेजर ने की पुष्टि

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छाल की शादी लंबे समय से चर्चा का विषय बनी हुई थी। कपल के हल्दी मेहंदी से लेकर संगीत कर सभी रस्में हो गई थी और आज 23 नवंबर को कपल की शादी होने वाली थी। लेकिन खबरें आ रही अब भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छाल की शादी टाल दी गई है। स्मृति मंधाना के पिता की तबियत अचानक खराब हो गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बात की पुष्टि क्रिकेटर के मैनेजर ने की है।
यह भी पढ़े -दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के नए गाने 'बरोटा' का पोस्टर रिलीज, सोशल मीडिया पर वायरल
मैनेजर ने की पुष्टि
मंधाना के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने मीडिया से कहा, आज सुबह जब वह (स्मृति के पिता) नाश्ता कर रहे थे, उनकी तबीयत खराब होने लगी थी। थोड़ी देर हमने इंतजार किया कि वह ठीक हो जाएं, लेकिन स्थिति थोड़ी बिगड़ रही थी। हमने इसके बाद जोखिम नहीं लिया और फटाफट एंबुलेंस को बुलाया और उनको अस्पताल ले गए। अभी वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं। मंधाना अपने पिता के काफी करीब हैं तो उन्होंने फैसला लिया है कि जब तक उनके पिता ठीक नहीं हो जाते, तब तक के लिए आज होने वाली शादी को अनिश्चितकाल के लिए टाला जाएगा।
यह भी पढ़े -टुनटुन जीवन में झेले दर्द पर हिंदी सिनेमा में दर्शकों को गुदगुदाकर लिखा सफलता का अफसाना, इस नाम की भी दिलचस्प कहानी
डॉक्टर्स की निगरानी में मंधाना के पिता
मंधाना की पिता की सेहत पर तुहिन ने कहा, अभी वह निगरानी में हैं। डॉक्टर ने बोला है कि उन्हें अभी अस्पताल में ही रहना होगा। हम सभी अभी सदमे में हैं। हम सभी चाहते हैं कि वह जल्द स्वस्थ हो जाएं। मंधाना बहुत स्पष्ट हैं कि पहले वह अपने पिता को ठीक होते देखेंगी और फिर शादी करेंगी। फिलहाल शादी टाल दी गई है। मैं गुजारिश करूंगा कि सभी मंधाना की निजता का ध्यान रखें।
यह भी पढ़े -उदयपुर की ग्रैंड वेडिंग में माधुरी दीक्षित ने डोला रे डोला पर किया डांस, नोरा फतेही ने भी लूटी लाइम लाइट, वीडियो वायरल
आज होनी थी शादी
स्मृति और पलाश की शादी आज महाराष्ट्र के सांगली में होनी थी। हल्दी सेरेमनी और महंदी की कई तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर छाए हुए हैं। वहीं बीते दिन संगीत सेरेमनी रखी गई थी जिसमें पलाश और स्मृति स्टेज पर डांस करते नजर आए थे।
Created On :   23 Nov 2025 5:17 PM IST












