- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- टेबल टेनिस चेन प्रतियोगिता में...
Pune city News: टेबल टेनिस चेन प्रतियोगिता में मास्टर्स टीम ने जीता खिताब

भास्कर न्यूज, पुणे। दूसरी पीवाईसी कासा ग्रैंड टेबल टेनिस चेन प्रतियोगिता के किड्स ग्रुप में मास्टर्स टीम ने निंजाज टीम को 2-1 से पराजित करते हुए विजेता होने का गौरव हासिल किया। पीवाईसी हिंदू जिमखाना क्लब के कम्युनिटी हॉल में आयोजित इस स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में मास्टर्स टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए निंजाज टीम पर जीत हासिल की ।
पहले डबल्स मैच में मास्टर्स के अयान जमेनीस और ऋषभ बेहेरे ने निंजाज के ऋषिकेश देशमुख और आरव श्रॉफ को 06-11, 11-10, 11-09 से हराकर टीम को बढ़त दिलाई। दूसरे डबल्स में मास्टर्स के आरव बापट और अन्विका प्रधान की जोड़ी ने अर्विल दर्डा और शनाया श्रॉफ को 11-04, 11-06 से हराते हुए टीम को निर्णायक बढ़त दिलाई। अंतिम डबल्स मुकाबले में निंजाज टीम के मनन मुनोत और नीव मुनोत ने आरूष दिवेकर व अहाना राठौड़ को 11-02, 11-01 से पराजित किया। प्रतियोगिता के विजेता संघ को ट्रॉफी प्रदान की गई। पारितोषिक वितरण पीवाईसी हिंदू जिमखाना के मानद सचिव दीपक गाडगिल, सह सचिव सारंग लागू तथा टेबल टेनिस विभाग के सचिव तन्मय आगाशे के हाथों हुआ। इस अवसर पर अभिषेक ताम्हाणे, शिरीष साठे, स्पर्धा संचालक नंदन डोंगरे आदि उपस्थित थे।
अन्य पुरस्कार :
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (10 वर्ष से कम) : आरव बापट
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (11 वर्ष से अधिक) : आरव श्रॉफ
Created On :   22 Nov 2025 6:55 PM IST












