Pune News: 5 हजार रुपए भरने पर सभा में मिलेंगे दमकल वाहन

5 हजार रुपए भरने पर सभा में मिलेंगे दमकल वाहन
चुनावी मौसम में बढ़ेगी मांग, मनपा को होगा लाखों का फायदा

भास्कर न्यूज, पिंपरी-चिंचवड़। मनपा चुनावी मौसम के चलते शहर में वीआईपी और वीवीआईपी नेताओं के दौरे तेज हो गए हैं। सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत ऐसे दौरों में दमकल विभाग का फायर टेंडर मौके पर मौजूद रखना अनिवार्य होता है। इसी को देखते हुए पिंपरी-चिंचवड़ मनपा प्रशासन ने फायर टेंडर उपलब्ध कराने के लिए नए शुल्क निर्धारित किए हैं। मनपा क्षेत्र के भीतर किसी भी राजनीतिक सभा या कार्यक्रम के लिए 8 घंटे की एक शिफ्ट का शुल्क 5,000 रुपए रखा गया है। मनपा सीमा से बाहर 50 किलोमीटर के भीतर होने वाले कार्यक्रमों के लिए 8,000 रुपए और 50 किलोमीटर से अधिक दूरी के लिए 10,000 रुपए शुल्क देना होगा।

- चुनाव से बढ़ेगा राजस्व

यदि कोई नेता सरकारी दौरे पर आ रहा है, तो प्रोटोकॉल के अनुसार फायर टेंडर बिना शुल्क उपलब्ध कराया जाता है। लेकिन यदि दौरा पार्टी सभा, चुनाव प्रचार या राजनीतिक कार्यक्रम का है, तो आयोजकों को पुलिस विभाग की सिफारिश पर फायर टेंडर किराए पर लेना अनिवार्य है। इसका भुगतान सभा आयोजक या संबंधित राजनीतिक पार्टी की स्थानीय इकाई को करना होगा। राज्य में नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाo का प्रचार प्रारंभ हो चुका है, और जल्द ही मनपा चुनावों की तारीखें घोषित होने की संभावना है। ऐसे में शहर में लगातार नेताओं और मंत्रियों के दौरे होंगे। इससे न सिर्फ फायर ब्रिगेड की जिम्मेदारी बढ़ेगी, बल्कि मनपा को इन सेवाओं के माध्यम से लाखों रुपये का अतिरिक्त राजस्व भी प्राप्त होगा।

Created On :   22 Nov 2025 6:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story