- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- एमईएस गुरूकुल और हेमंत पाटिल...
Pune City News: एमईएस गुरूकुल और हेमंत पाटिल स्पोर्ट्स क्लब का विजयी प्रदर्शन

भास्कर न्यूज, पुणे। स्व. अभिषेक ठाकुर की स्मृति में आयोजित अभिषेक ठाकुर करंडक अंतर क्लब खुला ग्रुप टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में झोरस्ट्रेन, एमईएस गुरूकुल, हेमंत पाटिल स्पोर्ट्स क्लब और स्केलअप टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी-अपनी प्रतिद्वंदी टीमों को पराजित किया।

येवलेवाड़ी स्थित ब्रिलियंट्स स्पोर्ट्स अकादमी के मैदान पर हुए मुकाबलों में सिद्धार्थ कोली के 84 रनों की दमदार पारी के दम पर झोरस्ट्रेन टीम ने ऑल स्टार्स टीम को 174 रनों से करारी शिकस्त दी। झोरस्ट्रेन टीम ने सिद्धार्थ कोली (84 रन) और सोहम सरवदे (नाबाद 50 रन) की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर 228 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस चुनौती के सामने ऑल स्टार्स टीम 54 रन पर ही ऑल आउट हो गई। एमईएस गुरूकुल टीम ने रितेश तिड़के की सटीक गेंदबाजी के दम पर हेमंत पाटिल स्पोर्ट्स क्लब को केवल चार रनों से हराकर जीत दर्ज की।
हेमंत पाटिल स्पोर्ट्स क्लब ने गुरवीरसिंग सैनी (3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर स्केलअप ग्रीन टीम को 10 विकेट से आसानी से पराजित किया। वहीं, स्केलअप यलो टीम ने प्रज्ज्वल पांढरे की बेहतरीन गेंदबाजी की मदद से ऑल स्टार्स टीम को 8 विकेट से मात दी। ऑल स्टार्स का पहला खेल सीमित होकर 73 रनों पर ही समाप्त हुआ। प्रज्ज्वल पांढरे ने मात्र 16 रन में 3 विकेट लिए। अमन शर्मा और शरद सातपुते ने क्रमशः दो-दो विकेट हासिल किए। इसके जवाब में स्केलअप यलो टीम ने 7.4 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। आकाश बेनकर (नाबाद 31 रन) और अमेय थोकल (नाबाद 23 रन) की पारियों ने टीम को सहज जीत दिलाई।
Created On :   22 Nov 2025 6:56 PM IST












