Pune City News: कचरा उठाने वाली अंजू माने की ईमानदारी, 10 लाख का बैग लौटाया

कचरा उठाने वाली अंजू माने की ईमानदारी, 10 लाख का बैग लौटाया
पेरू गेट के पास सफाई के दौरान सड़क पर मिला था

भास्कर न्यूज, पुणे। शहर में स्वच्छ संस्था के जरिए कचरा उठाने का काम करने वाली महिला ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। कचरा उठाने वाली अंजू माने ने ईमानदारी दिखाते हुए सड़क पर मिले 10 लाख का बैग को उसके असली मालिक को लौटा दिया। कचरा उठाने वाली अंजू माने की ईमानदारी और संवेदनशीलता मिसाल बन गई है।

अंजू माने करीब 20 साल से सदाशिव पेठ इलाके में कचरा उठाने का काम करती है। हमेशा की तरह अंजू माने 20 नवंबर को सुबह सात बजे घर-घर से कचरा उठाने का काम कर रही थी। उसी दौरान अंजू माने को सदाशिव पेठ में पेरू गेट के पास सोसाइटी के बाहर कचरे के ढेर में बैग पड़ा मिला। पहले तो उन्हें लगा कि यह दवाइयों का कोई साधारण बैग होगा। उन्होंने बैग को सावधानी से फीडर पॉइंट पर सुरक्षित रखा, लेकिन बैग खोलने पर अंजू माने को पता चला कि उसमें दवाइयों के साथ 10 लाख रुपए नकद थे।

अंजू माने कई साल से सदाशिव पेठ में कचरा उठाने का काम कर रही हैं, इसलिए वह इस इलाके के लोगों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। उन्होंने तुरंत इलाके के पहचान वाले लोगों से जांच शुरू कर दी। उसी समय, उन्होंने एक व्यक्ति को बेचैनी से कुछ ढूंढते हुए देखा। अंजू ने उसे बैग दिखाया और कन्फर्म किया कि खोया हुआ बैग उसी व्यक्ति का है। उस व्यक्ति की आंखों में राहत और शुक्रगुजार होने के आंसू थे, जबकि अंजू माने के चेहरे पर खुशी की मुस्कान थी। क्षेत्रीय नागरिक अंजू माने की ईमानदारी की तारीफ कर रहे हैं।

सोसाइटी के बाहर कचरे के ढेर में दवाइयों के बैग में 10 लाख रुपए नकद मिले थे। कन्फर्म करने के बाद बैग संबंधित व्यक्ति को वापस कर दिया गया। उन्होंने मुझे 1100 रुपए का इनाम दिया। उसके बाद इलाके के लोगों ने भी मुझे 2100 रुपए और साड़ी देकर सम्मानित किया। मुझे नागरिकों से सम्मानित होकर बहुत खुशी हुई।

- अंजू माने, सफाईकर्मी, स्वच्छ संस्था

Created On :   22 Nov 2025 6:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story