Ind vs SA ODI series: इंजर्ड गिल और श्रेयस वनडे सीरीज से बाहर, केएल राहुल करेंगे कप्तानी, 30 नवंबर को खेला जाएगा पहला मैच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। चोटिल कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान श्रेयस अय्यर टीम से बाहर हैं। केएल राहुल टीम की कमान संभालेंगे। वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम का हिस्सा हैं। वह लगभग 9 महीने बाद भारत में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते नजर आएंगे।
बुमराह को आराम
टी-20 वर्ल्डकप को देखते हुए जसप्रीत बुमराह को सीरीज में आराम दिया गया है। इसी तरह हार्दिक पांड्या को भी वर्ल्डकप तक केवल टी20 सीरीज ही खिलाई जा रही है। तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 30 नवंबर से होगा। वहीं, टी-20 सीरीज 9 दिसंबर से शुरू होगी, जिसके लिए टीम की अनाउंसमेंट अभी नहीं की गई है।
तीनों फॉर्मेट में कप्तानी कर चुके राहुल
विकेटकीपर/बल्लेबाज केएल राहुल तीनों फॉर्मेट में भारत की कप्तानी कर चुके हैं। उन्होंने आखिरी बार साल 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही टीम की कमान संभाली थी। इस मुकाबले में भारत को 8 विकेट से हार मिली थी। उन्होंने अभी तक 12 वनडे मुकाबले में टीम की कप्तानी की है। जिसमें से 8 में भारत को जीत और 4 में हार मिली है।
यह भी पढ़े -अचानक टली स्मृति मंधाना और पलाश की शादी, पिता को अचानक अस्पताल में कराया गया भर्ती, मैनेजर ने की पुष्टि
भारत का स्क्वॉड
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।
Created On :   23 Nov 2025 6:05 PM IST












