Ind vs SA ODI Series: वनडे सीरीज भी नहीं खेलेंगे गिल! कौन संभालेगा टीम इंडिया की कप्तान, इन तीन खिलाड़ियों का नाम सबसे आगे

वनडे सीरीज भी नहीं खेलेंगे गिल! कौन संभालेगा टीम इंडिया की कप्तान, इन तीन खिलाड़ियों का नाम सबसे आगे
मेहमान साउथ अफ्रीका ने अपने वनडे और टी20 स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। वहीं, टीम इंडिया का स्क्वाड अब तक रिवील नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि आज ऱात तक व्हाइट बॉल सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर समेत अन्य चयनकर्ता गोवाहाटी में मौजूद हैं।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला गोवाहाटी में खेला जा रहा है। इस सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच एकदिवसीय और टी-20 सीरीज खेली जाएगी। जहां एक तरफ मेहमान साउथ अफ्रीका ने अपने वनडे और टी20 स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, तो वहीं टीम इंडिया का स्क्वाड अब तक रिवील नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि आज ऱात तक व्हाइट बॉल सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर समेत अन्य चयनकर्ता गोवाहाटी में मौजूद हैं।

कौन करेगा कप्तानी?

30 नवंबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज में कई सीनियर प्लेयर्स उपलब्ध नहीं होंगे। हार्दिक पांड्या अभी चोट से उबर रहे हैं। वहीं टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर भी चोट के चलते कम से कम दो महीने क्रिकेट ग्राउंड से दूर रहेंगे। उधर, कप्तान शुभमन गिल नेक इंजरी की वजह से सीरीज से बाहर हो सकते हैं।

गिल के सीरीज से बाहर होने पर कौन कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेगा यह बड़ा सवाल बना हुआ है। अक्षर पटेल और ऋषभ पंत इसके प्रबल दावेदार हैं लेकिन अनुभवी होने के चलते चयनकर्ता केएल राहुल को यह जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। वहीं भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक रोहित शर्मा भी यह भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि आखिरी फैसला सेलेक्टर्स ही लेंगे।

भारत-सा. अफ्रीका वनडे सीरीज कार्यक्रम

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का आगाज 30 नवंबर से होगा। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे रांची में खेला जाएगा। दूसरा वनडे रायपुर में 3 दिसंबर को और तीसरा व आखिरी वनडे 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा।

Created On :   23 Nov 2025 3:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story