IND A vs BAN A Semifinal: एशिया कप के फाइनल में पहुंची बांग्लादेश टीम, सुपर ओवर में भारत ने किया हार का सामना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले को बांग्लादेश ने जीत लिया है। टीम इंडिया को सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा है। इस सेमीफाइनल मैचल में दोनों टीमों ने पहली पारी में 194 रन बनाए थे। इसके बाद सुपर ओवर का खेला गया। सुपर ओवर में भारतीय बल्लेबाज पहली दोनों गेंदों में आउट हो गए। ऐसे में बांग्लादेश टीम को इस ओवर में केवल एक ही रन बनाना था। दरअसल, बांग्लादेश खिलाड़ियों ने बिना रहन बनाए सुपर ओवर जीत लिया था।
इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 194 रन बनाए थे। आखिरी दो ओवरों में टीम ने 50 रन बनाए। दूसरी तरफ भारतीय टीम ने बल्लेबाजी की और 194 रन बनाए। इसके बाद सुपर ओवर खेला गया, जिसमें पहली गेंद पर कप्तान जीतेश शर्मा और दूसरी बॉल पर आशुतोष शर्मा आउट हो गए।
Created On :   21 Nov 2025 7:19 PM IST












