Rising Asia Cup 2025: राइजिंग एशिया कप में टीम इंडिया की करारी हार, पाकिस्तान ने 8 विकेट से जीता मैच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कतर के दोहा में खेले जा रहे राइजिंग एशिया कप में भारत ए को पाकिस्तान ए (शाहीन्स) ने 8 विकेट से मात दे दी। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है।
मैच की शुरुआत में पाकिस्तान टीम के कप्तान इरफान खान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। उनका यह फैसला सही साबित हुआ और टीम इंडिया पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 19 ओवर में 136 रन पर सिमट गई। टीम की तरफ से वैभव सूर्यवंशी हाईएस्ट स्कोरर रहे, उन्होंने 45 रन की पारी खेली। वहीं नमन धीर ने 35 रन की पारी खेली। बाकी टीम के सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे।
यह भी पढ़े -कोलकाता टेस्ट में मिली करारी हार के बीच टीम इंडिया के लिए आई अच्छी खबर, अस्पताल से डिस्चार्ज हुए कप्तान गिल, लेकिन..
137 रन के टारगेट को पाकिस्तान की टीम ने महज 13.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। टीम के ओपनर सदाकत माज ने 47 बॉल पर 79 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 4 निकले। इसके अलावा माज ने गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए दो विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। बता दें कि इस भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली यह छठवीं भिड़ंत थी। इनमें 5 में भारत ने जीत हासिल की जबकि एक में पाकिस्तान ने।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
इंडिया ए - जितेश शर्मा (कप्तान व विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वधेरा, नमन धीर, रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजपनीत सिंह और सुयश शर्मा।
पाकिस्तान शाहीन्स - इरफान खान (कप्तान), यासिर खान, मोहम्मद नईम, मोहम्मद फैक, माज सदाकत, , गाजी घोरी (विकेटकीपर), साद मसूद, शाहिद अजीज, सुफियान मुकीम, उबैद शाह और अहमद लतीफ।
Created On :   16 Nov 2025 11:34 PM IST












