RCB Retention List: आरसीबी से रिलीज हुआ ये तूफानी बैटर, कोहली और पाटीदार समेत इन 17 खिलाड़ियों को किया रिटेन, देखें लिस्ट

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। आईपीएल 2026 से पहले पिछले सीजन की विनर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने खिलाड़ियों की रिटेंशन और रिलीज लिस्ट जारी कर दी है। फ्रेंचाइजी ने लियाम लिविंगस्टोन और लुंगी एनगिडी जैसे स्टार प्लेयर्स समेत 8 खिलाड़ियों को टीम से रिलीज यानी बाहर कर दिया है। वहीं, विराट कोहली और कप्तान रजत पाटीदार समेत 17 खिलाड़ियों को रिटेन किया है।
यह भी पढ़े -मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा समेत अपने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन, ऑक्शन के लिए फ्रेंचाइजी के पास बचा सिर्फ इतने रुपयों का पर्स
इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
टीम ने विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथेल, जोश हेजलवुड, यश दयाल, भुवनेश्वर कुमार, नुवान तुषारा, रसिख सलाम, अभिनंदन सिंह और सुयश शर्मा को रिटेन किया है।
यह भी पढ़े -आईपीएल 2026 रिटेंशन के आखिरी दिन सभी फ्रेंचाइजियों ने जारी कर दी रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची
इन खिलाड़ियों को किया रिलीज
वहीं, फ्रेंचाइजी ने लियाम लिविंगस्टोन और लुंगी एनगिडी के साथ ही स्तिक चिकारा, मयंक अग्रवाल, टिम सीफर्ट, मनोज भंडागे, ब्लेसिंग मुजाराबानी और मोहित राठी को रिलीज कर दिया है। बता दें कि 17 खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद आरसीबी के पर्स में अब 16.4 करोड़ रुपये बचे हैं। अब फ्रेंचाइजी 15 दिसंबर को होने वाली मिनी नीलामी में 8 खिलाड़ी और खरीद सकती है। क्योंकि आईपीएल के नियमों के मुताबिक एक टीम अपने स्क्वाड में 25 खिलाड़ी रख सकती है।
Created On :   15 Nov 2025 8:03 PM IST












